Jawan Movie : शाहरुख खान की 'जवान' के साथ नागपुर पुलिस का मजेदार ट्वीट, हंसी के साथ दिया साइबर अलर्ट का डोज
Jawan Movie Twitter Review In Hindi: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan Movie Opening) की ओपनिंग काफी बेहतरीन बताई जा रही है। जवान फिल्म एक बेहतर एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसे थियेटर में एन्जॉय किया जा सकता है।
जवान फिल्म का पोस्टर और नागपुर पुलिस का मैसेज। (Photo Credit : @NagpurPolice/X)
Jawan Movie Twitter Review In Hindi: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan Movie) का फैन्स को लंबे समय से इंताजार था। आज फिल्म रिलीज होने के बाद से अब तक पहला हाफ काफी बेहतरीन रहा। फिल्म देख चुके लोगों ने जवान पर रिएक्शन देते हुए इसकी खूब तारीफ की, लेकिन इसी बीच नागपुर पुलिस (Nagpur Police) का एक ट्वीट एक्स (पहले ट्विटर) पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस ट्वीट को लोग बेहद पसंद कर उस पर मजेदार अंदाज में रिएक्शन भी दे रहे हैं। दरअसल, इस ट्वीट में नागपुर पुलिस ने शाहरुख के 'जवान' लुक्स की फोटो शेयर की है, जिनके माध्यम से टीम ने लोगों को साइबर अलर्ट को लेकर जागरूक किया है।
कैसी है 'जवान'
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan Movie Opening) की ओपनिंग काफी बेहतरीन बताई जा रही है। जवान फिल्म एक बेहतर एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसे थियेटर में एन्जॉय किया जा सकता है। दर्शकों के मुताबिक, शाहरुख का चार्म अब भी बरकरार है। फिल्म पहले दिन पर 84 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। (Jawan Movie First Day Collection) इस फिल्म में शाहरुख खान (Jawan Movie) का डबल रोल नजर आने वाला है, वहीं निर्देशक एटली कुमार का निर्देशन भी काफी जबरदस्त लग रहा है। जवान फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त के कैमियो ने फिल्म को रोमांच से और भी भर दिया है। जवान में आपको विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा (Nayantara) की भी एक्टिंग देखने को मिलेगी।
नागपुर पुलिस ने लिखा
साइबर सुरक्षा रखने के लिए नागपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। उन्होंने शाहरुख (Shah Rukh Khan) की फोटो का यूज कर ये समझाने की कोशिश की कि, विभिन्न सोशल मीडिया खातों और प्लेटफार्मों के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना आपके डिजिटल डेटा को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है।
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
नागपुर पुलिस के ट्वीट पर एक एक्स यूजर ने व्यंग्य में लिखा '@NagpurPolice एक साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी पोस्ट कैसे शेयर की।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'साइबर क्राइम के इस दौर में ऑनलाइन सिक्योरिटी को किंग खान की शक्ल की तरह अलग-अलग रखें।' वहीं, एक यूजर ने मजाक में कहा, 'नागपुर पुलिस एसआरके की मार्केटिंग टीम की तरह काम कर रही है।' शाहरुख के फैन ने तो यहां तक कह दिया कि, 'क्या मतलब अब @iamsrk सााहब ने नागपुर पुलिस को भी पीआर बना लिया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited