Jeena Isi Ka Naam Hai: पति की मौत के बाद परिवार संभाला, आर्थराइटिस को हराया, अब 70 की उम्र में कमाल दिखा रहीं ये दादी, VIDEO देखें

Jeena Isi Ka Naam Hai: टाइम्‍स नाउ नवभारत आपके लिए लेकर आया है उन वायरल लोगों की कहानियों की सीरीज जिनके परिश्रम और संघर्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों लोगों को एक साथ प्रेरित करते हैं।

70 की उम्र और 70 किलो वेटलिफ्टिंग।

Jeena Isi Ka Naam Hai: कहते हैं...'महिलाएं अपने जीवन में कई किरदार निभाती हैं..कभी बेटी, कभी बहन, कभी मां, कभी पत्‍नी तो कभी बहू।' इन सभी किरदारों को दिल्‍ली की रोशनी देवी सांगवान ने बखूबी निभाया है। इनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं, यही वजह है कि इन्‍हें सोशल मीडिया पर 'बाहुबली दादी', 'वंडरवुमन' और 'वेटलिफ्टर मम्‍मी' के नाम से जाना जाता है। संभवत: आपने भी इनका कोई न कोई वीडियो जरूर देखा होगा। वायरल वीडियोज के मुताबिक, 70 वर्षीय रोशनी देवी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे। आज हम आपको इन्‍हीं के बारे कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।

संघर्ष से लेकर फिटनेस तक का सफर

इंस्‍टाग्राम पर officialpeopleofindia नामक हैंडल से रोशनी देवी सांगवान का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें इनके बेटे के हवाले से बताया गया है कि, 'पापा के गुजरने के बाद मां ने हमारी पर‍वरिश अकेले की और परिवार में चल रहे दूध के बिजनेस को खुद ही आगे बढ़ाया। दो साल पहले मां को पता चला कि, वे आर्थराइटिस की गंभीर स्‍टेज से गुजर रही हैं। उस समय मैंने अपना बिजनेस छोड़ दिया और बतौर फिटनेस ट्रेनर जॉब शुरू की। मैंने मां की हेल्‍थ की जिम्‍मेदारी ली और उनको जिम में चलने के लिए राज़ी किया। हमने केवल 2 स्क्वाट्स से शुरुआत की। मैं रोजाना आधे घंटे तक उनके पैरों की मसाज करता। लोग मां से कहते थे- आप जिम नहीं सत्‍संग जाओ ! जल्‍दी ही मां ने वेट लिफ्टिंग करनी शुरू की और समय के साथ उनके पैरों का दर्द भी जाने लगा। कुछ महीनों के बाद मां ने मुझसे कहा कि, अब वो खुद को पहले से ताकतवर महसूस कर रही हैं। 70 साल की उम्र में अब वो 70 किलो डेडलिफ्ट कर रही हैं। मां ने मुझसे कहा है कि, बेटा ये तो बस शुरुआत है!!'

भारत का प्रतिनिधित्व करना है लक्ष्‍य

गौरतलब है कि, इंस्‍टाग्राम पर weightliftermummy नाम से अजय सांगवान का अकाउंट है। जिस पर वे मां रोशनी देवी के साथ वर्कआउट के वीडियो शेयर करते हैं जिससे यूजर्स न केवल प्रेरित होते हैं बल्कि मां-बेटे की इस जोड़ी को लाइक भी करते हैं। कुछ वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, रोशनी देवी 70 किलो की डेडलिफ्ट, 100 किलो से लेग प्रेस, 45 किलो से स्क्वाट्स और अन्य कई तरह की और एक्सरसाइज भी कर लेती हैं। पावरलिफ्टिंग में वे भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। इसके लिए उनके बेटे उन्हें रोज ट्रेन कर रहे हैं।

End Of Feed