Jeena Isi Ka Naam Hai: पति को हुआ ब्लड कैंसर तो चट्टान बनकर खड़ी हो गई महिला, बड़ी रोचक है इस कपल की कहानी
Jeena Isi Ka Naam Hai: टाइम्स नाउ नवभारत आपके लिए लेकर आया है उन वायरल लोगों की कहानियों की सीरीज जिनके परिश्रम और संघर्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों लोगों को एक साथ प्रेरित करते हैं।
पति को संभाल रही पत्नी। (pc: devi_adhikari_kunwar343/Instagram)
Jeena Isi Ka Naam Hai: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कपल का होना खास बात नहीं है बल्कि उनके द्वारा किया गया संघर्ष और एक-दूसरे के प्रति समर्पण खास बात है। वीडियो में एक महिला ने बताया है कि, कैसे वो अपना परिवार चलाने के लिए 'मोमो ट्रक (मोमो की दुकान)' चलाती थीं और समय के साथ-साथ उनके जीवन में चुनौतियां आती गईं। सबसे बड़ा झटका उनको तब लगा जब उनके पति को ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया। हमारी इस स्पेशल सीरीज 'जीना इसी का नाम है' का शीर्षक पति-पत्नी की इस जोड़ी के संघर्ष कहानी पर बिल्कुल फिट बैठता है।
इंस्टाग्राम पर officialpeopleofindia अकाउंट से इस कपल का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देवी अधिकारी कुंवर नामक महिला के हवाले से पूरा वाकया बताया गया है। वीडियो में कहा गया- 'हम चार लोगों का खुशहाल परिवार था। हम अपने घर के लिए मोमो ट्रक चलाते थे। हमने बहुत आर्थिक संकट का सामना किया, लेकिन आखिरकार जीवन एक साथ शुरू हुआ। पिछले साल मेरे पति को अपने गले में गांठ महसूस हुई। उनका वजन बहुत कम होने लगा। उन्हें ब्लड कैंसर का पता चला जिससे उनके शरीर का 95% हिस्सा प्रभावित हुआ था। हमने उसके इलाज के लिए अपनी जमीन बेच दी। हम अपने पति के इलाज के लिए अपने बच्चों से दूर रहते हैं। मैं उसे मुस्कुराने के लिए डांस करती हूं। डॉक्टरों का कहना है कि उसके (पति के) ठीक होकर वापस लौटने की संभावना कम है, लेकिन मैं हार नहीं मान रही हूं। हम सब मिलकर कैंसर के खिलाफ यह लड़ाई जीतेंगे।'
बता दें कि, इंस्टाग्राम पर devi_adhikari_kunwar343 नामक अकाउंट पर इस कपल अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करता है जिसके कमेंट बॉक्स में लोग दोनों की न केवल हौसलाफजाई करते हैं बल्कि उनकी मदद भी करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
Video: पति-पत्नी ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में पब्लिकली किया डांस, देखकर अपना दिल हार बैठे यूजर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited