दूल्हा छोड़िए उसके दोस्तों को भी खींच लिया, वायरल हुअ साली का जबरदस्त वीडियो

Jija Sali Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि दूल्हे के दोस्त उसकी साली से मजाक करते हैं, मगर सबकुछ उल्टा पड़ गया। देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे अकेली साली ने दोस्तों को खींचकर गिरा दिया। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे।

जीजा साली का ये वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • जीजा साली का फनी वीडियो
  • सिखा दिया दोस्तों को सबक
  • वायरल हुआ मजेदार वीडियो

Jija Sali Funny Video: शादी-ब्याह से जुड़े ढेरों वीडियो सोशल मीडिया में हर रोज शेयर किए जाते हैं। इनमें कुछ वीडियोज इतने मजेदार होते हैं जो नेटिजन्स को आते ही भा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आपको खूब हंसाने वाला है। वीडियो दूल्हे और उसके दोस्तों से जुड़ा है। इसमें दूल्हा अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर बैठा है और दुल्हन पक्ष के मेहमान उन्हें गिफ्ट दे रहे हैं।आगे देखेंगे कि जैसे ही दुल्हन की बहन और सहेली गिफ्ट देने पहुंची तगड़ा खेल हो गया।

साली ने दूल्हे को खींचकर गिरा दिया

मजेदार वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि दूल्हा अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर बैठा है। इसमें दुल्हन पक्ष के मेहमान एक-एक कर गिफ्ट देते हैं। फ्रेम में अभी तक सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर तब सबकुछ बदल गया कि जब दुल्हन की बहन स्टेज की तरफ पहुंची। उसने जैसे ही दूल्हे को गिफ्ट दिया उसके दोस्तों ने बेचारी को पकड़कर ही बैठा लिया। अब दूसरी लड़की गिफ्ट देने पहुंचती है और दोस्तों को वही प्लान होता है। फ्रे में देखेंगे कि साली गिफ्ट देने पहुंची तभी दोस्त उससे मजाक करने लगे। मगर लड़की इतनी चालाक निकली कि दूल्हा और उसके दोस्तों की पूरी फौज को ही खींचकर गिरा दिया।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी हंसाने के लिए काफी है। मजेदार है कि मुंह की खाने के बाद दोस्त बेचारे चुपचाप स्टेज पर बैठ गए। मालूम हो कि वीडियो bridal_lehenga_designn नाम के हैंडल से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

End Of Feed