Jija Sali Video: जीजा के साथ ऐसा काम करने आई थी नटखट साली! अंत में जो हुआ देखकर मजा ही आ जाएगा

Jija Sali Video: आप देख सकते हैं कि साली प्लेट में दो-तीन गिलास लेकर स्टेज पर पहुंच जाती है। इन गिलास में मिर्च का पानी होता है। साली अपने जीजू के साथ मजाक करने के इरादे से मिर्च का पानी पिलाने जाती है। इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि साली प्लेट में रखे गिलास सहित कुर्सी से नीचे गिर जाती है।

जीजा साली वीडियो (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • साली-जीजू का वीडियो हुआ वायरल
  • जीजू के साथ मजाक करना पड़ा भारी
  • साली की सरेआम हो गई घनघोर बेइज्जती

Jija Sali Video: सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखने को मिलते हैं। ऐसे वीडियो के ज्यादा देखा और पसंद किया जाता है, जो जीजा-साली या देवर-भाभी से जुड़ा होता है। दूल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। आपने देखा होगा कि शादियों में सालियां अपने नए नवेले जीजा से खूब मजाक करती हैं। हालांकि, कई बार जीजा-साली के बीच हंसी-ठिठोली हद से ज्यादा होने लगती है। इस दौरान कुछ ऐसी घटना घट जाती है, जिस पर बवाल ही मच जाता है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक साली अपने नए नवेले जीजा के साथ मजाक करने स्टेज पर पहुंच जाती है। इसके बाद जो होता है, उसने लोगों को मजा दिला दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि साली प्लेट में दो-तीन गिलास लेकर स्टेज पर पहुंच जाती है। इन गिलास में मिर्च का पानी होता है। दरअसल, साली अपने जीजू के साथ मजाक करने के इरादे से मिर्च का पानी पिलाने जाती है। आप देख सकते हैं कि वह जाकर जीजू के बगल में ही बैठ जाती है और जीजू से मिर्च का पानी पीने के लिए कहती है। देखें वीडियो-

End of Article
आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें

Follow Us:
End Of Feed