Video: नए-नवेले जीजू को अकेले पाकर छेड़खानी करने लगीं सालियां! तभी वहां आ गई दुल्हन, देखें फिर क्या हुआ

Jija Sali Video: कमरे के बाहर नए नवेले जीजाजी खड़े हुए हैं। इसी बीच तीन-चार सालियां वहां आकर उन्हें घेर लेती हैं। सालियां उन्हें पकड़कर छेड़ने लगती हैं और बॉलीवुड स्टाइल में मजे लेना शुरू कर देती हैं।

जीजा साली वीडियो (इंस्टाग्राम)

Jija Sali Video: आपने सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े कई सारे वीडियो देखे होंगे। शादी के मौके पर सालियां अपने नए-नवेले जीजू से हंसी मजाक भी करती हैं। कई बार तो वह अपने जीजू को जमकर छेड़ती भी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐसा ही है। वीडियो देखकर आपको भी मौज आ जाएगी। वीडियो ने यूजर्स को एक तरफ सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं कई यूजर्स वीडियो देखकर ठहाके लगा रहे हैं।

संबंधित खबरें

वीडियो देखकर आपको भी आएगी मौज

संबंधित खबरें

वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि कमरे के बाहर नए नवेले जीजाजी खड़े हुए हैं। इसी बीच तीन-चार सालियां वहां आकर उन्हें घेर लेती हैं। सालियां उन्हें पकड़कर छेड़ने लगती हैं और बॉलीवुड स्टाइल में मजे लेना शुरू कर देती हैं। बॉलीवुड के मशहूर गाने 'वाह-वाह राम जी..' पर डांस करते हुए सालियां अपने जीजू से कहती हैं 'सुनो जीजाजी अजी आपके लिए, मेरी दीदी ने बड़े तप हैं किए'। सालियां सिर्फ इतना ही नहीं गातीं, बल्कि वह अपनी दीदी को लेकर भी कई बातें गानें में सुना डालती हैं। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed