होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Jugaad Video: उपले बनाने के लिए भारतीय किसान ने बनाया ऐसा यंत्र, अमेरिका के इंजीनियर भी होंगे शॉक्ड

Desi Jugaad Video: यंत्र की​ सबसे ​​खास बात यह है कि उपले बनाने के लिए गोबर आपके हाथ में नहीं लगेंगे। आप देख सकते हैं कि किसान अपने हाथ में यंत्र पकड़ता है और फिर इसी के सहारे गोबर को उठाता है। फिर दूसरी जगह ले जाकर उपले बना देता है।

desi jugaad (5)desi jugaad (5)desi jugaad (5)

भारतीय किसान ने बनाया जबरदस्त जुगाड़(इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल
  • भारतीय किसान ने बनाया जबरदस्त यंत्र
  • बिना हाथ से छुए बना सकते हैं गोबर के उपले

Desi Jugaad Video: भारत के लोगों को जुगाड़ का महारथी कहा जाता है। वैसे भी जुगाड़ से बड़े से बड़ा काम आसानी से हो जाता है। आज हम आपको एक भारतीय किसान के जुगाड़ का ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर अमेरिका के इंजीनियर भी हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय किसान ने देसी जुगाड़ से गाय के उपले बनाने वाला एक जबरदस्त यंत्र बनाया है।

ये भी पढ़ें- OMG: दुनिया की सबसे खूंखार जनजाति, परिवार में किसी के भी मरने पर काट दी जाती है महिलाओं की अंगुली

वीडियो देखकर आप भी करेंगे किसान की तारीफ

इस यंत्र की सबसे खास बात यह है कि उपले बनाने के लिए गोबर आपके हाथ में नहीं लगेंगे। इस यंत्र को देखकर बड़े से बड़े इंजीनियर भी सोच में पड़ जाएंगे। आप देख सकते हैं कि किसान अपने हाथ में यंत्र पकड़ता है और फिर यंत्र के सहारे गोबर को उठाता है। इसके बाद दूसरी जगह ले जाकर उपले बना देता है। इस दौरान उसके हाथ या पैर में कहीं भी गोबर नहीं लगता है। वीडियो देखकर आप भी किसान की तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे। देखें वीडियो-

End Of Feed