होटल है या जेलः यहां कैदियों को मिलती है फाइव स्टार जैसी सुविधाएं, आर्किटेक्चर देख दिमाग हिल जाएगा

Justice Center Leoben: ऑस्ट्रिया के पहाड़ी इलाके लियोबेन में स्थित 'जस्टिस सेंटर लियोबेन' एक जेल है, जो दिखने में बिल्कुल किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगता। इसमें 205 कैदियों के रहने की सुविधा है, जो एकदम लग्जरियस लाइफ जीते हैं।

जस्टिस सेंटर लियोबेन, ऑस्ट्रिया (Image Credit : Twitter)

मुख्य बातें
  • फाइव होटल की तरह सुविधा देने वाला जेल
  • कैदियों को दी जाती है लग्जरियस ट्रीटमेंट
  • नाम है 'जस्टिस सेंटर लियोबेन'

Justice Center Leoben In Austria: फाइव स्टार वाले सुख सुविधाओं की बात की जाए तो आमतौर पर ये हमें किसी लग्जरियस होटल में मिलते हैं या किसी बड़े हॉस्पिटल में या फिर किसी मॉल में। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी जेल में आपको लग्जरियस लाइफ जीने को मिले या वहां की सुविधाएं या रहने का स्थान किसी फाइव स्टार होटल की तरह हो। ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है। शायद आप सब कहे कि मैं मजाक कर रहा हूं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, मैं कोई मजाक नहीं कर रहा।

दरअसल, दुनिया में एक ऐसा स्थान है, जहां आपको लग्जरियस जेल देखने को मिल सकता है। इस जेल का नाम है - 'जस्टिस सेंटर लियोबेन', जो ऑस्ट्रिया के लियोबेन में स्थित है। यह पूरा इलाका पहाड़ी है, जिससे इस जगह की सुंदरता और भी बढ़ जाती है और ऊपर से इसका आर्किटेक्चर और इंटीरियल बेहद कमाल का है, जो किसी के भी आंखों में धूल झोंक सकता है और खुद को कोई फाइव स्टार होटल मानने पर मजबूर कर सकता है।

End Of Feed