होटल है या जेलः यहां कैदियों को मिलती है फाइव स्टार जैसी सुविधाएं, आर्किटेक्चर देख दिमाग हिल जाएगा
Justice Center Leoben: ऑस्ट्रिया के पहाड़ी इलाके लियोबेन में स्थित 'जस्टिस सेंटर लियोबेन' एक जेल है, जो दिखने में बिल्कुल किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगता। इसमें 205 कैदियों के रहने की सुविधा है, जो एकदम लग्जरियस लाइफ जीते हैं।
जस्टिस सेंटर लियोबेन, ऑस्ट्रिया (Image Credit : Twitter)
मुख्य बातें
- फाइव होटल की तरह सुविधा देने वाला जेल
- कैदियों को दी जाती है लग्जरियस ट्रीटमेंट
- नाम है 'जस्टिस सेंटर लियोबेन'
Justice Center Leoben In Austria: फाइव स्टार वाले सुख सुविधाओं की बात की जाए तो आमतौर पर ये हमें किसी लग्जरियस होटल में मिलते हैं या किसी बड़े हॉस्पिटल में या फिर किसी मॉल में। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी जेल में आपको लग्जरियस लाइफ जीने को मिले या वहां की सुविधाएं या रहने का स्थान किसी फाइव स्टार होटल की तरह हो। ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है। शायद आप सब कहे कि मैं मजाक कर रहा हूं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, मैं कोई मजाक नहीं कर रहा।
दरअसल, दुनिया में एक ऐसा स्थान है, जहां आपको लग्जरियस जेल देखने को मिल सकता है। इस जेल का नाम है - 'जस्टिस सेंटर लियोबेन', जो ऑस्ट्रिया के लियोबेन में स्थित है। यह पूरा इलाका पहाड़ी है, जिससे इस जगह की सुंदरता और भी बढ़ जाती है और ऊपर से इसका आर्किटेक्चर और इंटीरियल बेहद कमाल का है, जो किसी के भी आंखों में धूल झोंक सकता है और खुद को कोई फाइव स्टार होटल मानने पर मजबूर कर सकता है।
जस्टिस सेंटर लियोबेन के अंदर का नजारा (Image Credit : Twitter)
इस फाइव स्टार जेल में 205 कैदियों के रहने की सुविधा
बता दें, इस जेल का निर्माण 2005 में किया गया था, जिसे फेमस आर्किटेक्ट जोसेफ होहेंसिन्न ने डिजाइन किया था। इस जेल में 205 कैदियों के रहने की व्यवस्था है। इस जेल में कैदियों को वह सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है, जिसका मजा आप अपने घर या होटल में बैठ ले सकते हैं। इसके अंदर आपको स्पा, जिम, स्पोर्ट्स एरिया देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं, यहां हर एक सेल में बाथरूम, किचन और कमरे बनाए गए हैं, जिसमें टीवी भी लगाई गई है।
दुनिया का सबसे अनोखा व लग्जरियस सुविधाओं वाला जेल
'जस्टिस सेंटर लियोबेन' जेल दुनियाभर के आम जेलों से बिल्कुल हटकर है। या फिर यूं कहे कि दुनिया का यह सबसे अनोखा जेल है, तो गलत नहीं होगा। इस जेल के अगले हिस्से में न्यायालय (कोर्ट) भी है, जिससे यहां आम इंसानों का भी आना जाना लगा रहता है। ऐसे में यहां आकर अंदर का नजारा आराम से देखा जा सकता है, जो काफी शानदार व्यू देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited