'कच्चा बादाम' फेम भुवन का नया स्वैग, कहा- अब नहीं बेचूंगा मूंगफली, नए एलबम से मचाएंगे धमाल
Bhuban Badyakar New Album: कच्चा बादाम फेम सिंगर भुवन बड्याकर एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका नया एलबम आने वाला है।
फिर धमाल मचाएंगे भुवन
- फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं कच्चा बादाम फेम भुवन
- भवन ने कहा- 'अब वो मूंगफली नहीं बेचेंगे'
- एक गाने से पूरी दुनिया में फेमस हो गए थे भुवन
Bhuban Badyakar New Album: कच्चा बादाम गाना तो आप सबको याद होगी। वहीं, उसे गाने वाले भुवन बड्याकर को कौन भूल सकता है। इस गाने के जरिए वो रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बन गए। उनका वीडियो (Viral Video) पूरी दुनिया में वायरल हुआ था और लोगों ने काफी पसंद किए भी किए थे। इतना ही नहीं उनके गाने पर लाखों रील्स भी बने। कई लोग तो उस गाने पर रील्स बनाकर स्टार हो गए। वहीं, एक बार फिर भुवन धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब वो मूंगफली नहीं बेचेंगे और जल्द ही उनका एलबम आने वाला है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?
कच्चा बादाम (Kacha Badam Viral Video) फेम भुवन जल्द ही एक बार फिर धमाल मचाने वाले हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो एक और एलबम लेकर आने वाले हैं, जो काफी दिलचस्प है। उन्होंने बताया कि इस एलबम का नाम है, 'मैं मूंगफली नहीं बेचूंगा'। भुवन ने बताया कि इस एलबम के जरिए जिंदगी के सारे स्ट्रगल को जिक्र करने वाले हैं। इतना ही नहीं इस गाने के जरिए वो उस सफर के बारे में भी बताएंगे जब वो एक स्टार नहीं बल्कि आम इंसान थे। भुवन ने कहा, 'मेरे पास समय नहीं है, इसलिए मैं मूंगफली नहीं बेचना चाहता'। फिलहाल, भुवन बंगाल टूर पर हैं और एक थिएटर ग्रुप के साथ जुड़े हैं।
संबंधित खबरें
धमाल मचान के लिए तैयार हैं भुवन
गौरतलब है कि भुवन घूमघूम कर मूंगफली बेचते हैं और कच्चा बादाम गाने को अनोखे अंदाज में गाते थे। लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद वो स्टार बन गए। करोड़ों लोगों ने उनका वीडियो देखा। बड़े-बड़े दिग्गज ने उनके गाने पर रील्स बनाए। अंजली अरोड़ा भी उसी गाने से सोशल मीडिया पर फेमस हुई थी। अब लोगों को बेसब्री से उनके नए गाने का इंतजार है। देखने वाली बात ये होगी उनके नए अंदाज और गाने को लोग कितना पसंद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited