Video: कानपुर में दिखा गिद्ध तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगे लोग! पकड़-पकड़कर खिंचवाई फोटो, फिर हुआ ऐसा
Kanpur Vulture Video: शिकारी पक्षी होने के बाद भी कोई गिद्ध से डरता नजर नहीं आ रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे लोगों को कोई अजूबा मिल गया हो। आप देख सकते हैं कि कई लोग गिद्ध को अपनी गोद में लेकर फोटो खिंचवाना चाह रहे हैं। वहीं कई लोग गिद्ध को किसी खिलौने की तरह ट्रीट कर रहे हैं।
हिमालयन गिद्ध (ट्विटर)
- कानपुर में मिला हिमालयन गिद्ध
- हाथ में लेकर फोटो खिंचाने लगे लोग
- गिद्ध के थे पांच-पांच फीट लंबे पंख
Kanpur Vulture Video: एक समय था जब आसमान में ढेर सारे गिद्ध उड़ते दिखाई देते थे, लेकिन अब गिद्ध लगभग विलुप्त हो चुके हैं। ऐसे में अगर कहीं गिद्ध जैसे शिकारी जानवर लोगों को दिख जाते हैं तो वह उनके साथ अजीबोगरीब हरकतें करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के कानपुर में। कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान के पास लोगों ने जब एक हिमालयन गिद्ध दिखा तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगे। पांच फीट लंबे पंखों वाले विशालकाय गिद्ध को देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
हिमालयन गिद्ध को लोगों ने पकड़ा
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है लोग गिद्ध के पंख और उसके जबड़े को पकड़कर फोटो खिंचवाने में लगे हैं। शिकारी पक्षी होने के बाद भी कोई गिद्ध से डर नहीं रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे लोगों को कोई अजूबा मिल गया है। आप देख सकते हैं कि कई लोग गिद्ध को अपनी गोद में लेकर फोटो खिंचवाना चाह रहे हैं। कई लोग गिद्ध को किसी खिलौने की तरह ट्रीट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया। देखें वीडियो-
वन विभाग की टीम गिद्ध को कानपुर के चिड़ियाघर में ले गई, जहां उसे क्वारंटीन कर दिया गया है। वन विभाग की टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध कहां से आया है। बताया जा रहा है कि यह गिद्ध दुर्लभ हिमालयन प्रजाति का है। लोगों का कहना हैक कि इस गिद्ध के साथ उसका जोड़ा भी था, लेकिन वह उड़ गया। कानपुर की DFO श्रद्धा यादव के अनुसार, गिद्ध को चिड़ियाघर के अस्पताल में 15 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इस गिद्ध का वजन 8 किलोग्राम है। बता दें कि कानपुर के चिड़ियाघर में पहले से ही चार हिमालयन गिद्ध हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited