Video: कानपुर में दिखा गिद्ध तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगे लोग! पकड़-पकड़कर खिंचवाई फोटो, फिर हुआ ऐसा

Kanpur Vulture Video: शिकारी पक्षी होने के बाद भी कोई गिद्ध से डरता नजर नहीं आ रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे लोगों को कोई अजूबा मिल गया हो। आप देख सकते हैं कि कई लोग गिद्ध को अपनी गोद में लेकर फोटो खिंचवाना चाह रहे हैं। वहीं कई लोग गिद्ध को किसी खिलौने की तरह ट्रीट कर रहे हैं।

हिमालयन गिद्ध (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • कानपुर में मिला हिमालयन गिद्ध
  • हाथ में लेकर फोटो खिंचाने लगे लोग
  • गिद्ध के थे पांच-पांच फीट लंबे पंख

Kanpur Vulture Video: एक समय था जब आसमान में ढेर सारे गिद्ध उड़ते दिखाई देते थे, लेकिन अब गिद्ध लगभग विलुप्त हो चुके हैं। ऐसे में अगर कहीं गिद्ध जैसे शिकारी जानवर लोगों को दिख जाते हैं तो वह उनके साथ अजीबोगरीब हरकतें करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के कानपुर में। कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान के पास लोगों ने जब एक हिमालयन गिद्ध दिखा तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगे। पांच फीट लंबे पंखों वाले विशालकाय गिद्ध को देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

हिमालयन गिद्ध को लोगों ने पकड़ा

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है लोग गिद्ध के पंख और उसके जबड़े को पकड़कर फोटो खिंचवाने में लगे हैं। शिकारी पक्षी होने के बाद भी कोई गिद्ध से डर नहीं रहा है। ऐसा लगता है कि जैसे लोगों को कोई अजूबा मिल गया है। आप देख सकते हैं कि कई लोग गिद्ध को अपनी गोद में लेकर फोटो खिंचवाना चाह रहे हैं। कई लोग गिद्ध को किसी खिलौने की तरह ट्रीट कर रहे हैं। हालांकि, बाद में वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया। देखें वीडियो-

End Of Feed