Kashmiri Sisters Snowfall Video: बर्फबारी पर रिपोर्टिंग करती बहनों की क्‍यूटनेस ने जीते करोड़ों दिल, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

Kashmiri Sisters Snowfall Video: आनंद महिन्‍द्रा ने जिन बच्चियों का वीडियो शेयर किया है वो काफी ज्‍यादा प्‍यारा है। वीडियो में बच्चियां कह रही हैं- 'आप देख सकते हैं फाइनली बर्फ पड़ रही है।

​Kashmiri Sisters Snowfall Video, Kashmiri Sisters Video Viral, anand mahindra tweet, anand mahindra, anand mahindra latest news, kashmiri young girls reporting, kashmiri sisters on snowfall, trending news, viral news, news in hindi

बर्फबारी की रिपोर्टिंग करने वाली बच्चियां।

Kashmiri Sisters Snowfall Video: आनंद महिन्‍द्रा देश के दिग्‍गज उद्योगपतियों की फेहरिस्‍त में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर भी वे खासे शुमार रहते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्‍या में लोग उनको फॉलो करते हैं। हाल ही में आनंद महिन्‍द्रा ने एक वीडियो एक्‍स पर साझा किया है जिसमें दो क्‍यूट बहनें कश्‍मीर में बर्फबारी की रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया कई लोगों ने देखा है और बच्चियों के अंदाज की काफी ज्‍यादा तारीफें कर रहे हैं।

क्‍या कहती हैं बच्चियां आनंद महिन्‍द्रा ने जिन बच्चियों का वीडियो शेयर किया है वो काफी ज्‍यादा प्‍यारा है। वीडियो में बच्चियां कह रही हैं- 'आप देख सकते हैं फाइनली बर्फ पड़ रही है। तो हम यहां पर बहुत एन्जॉय कर रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं। यहां चारों तरफ कितनी सारी बर्फ है। मुझे तो जैसे लग रहा है मैं जन्नत के बीचों बीच में हूं।' बर्फ से खेलती बच्चियों के वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों बच्चियों की इस क्यूट रिपोर्टिंग पर उनकी तारीफें कर रहे हैं।

क्‍या कहते हैं महिन्‍द्राउद्योगपति आनंद महिन्‍द्रा ने बच्चियों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, - 'बर्फ पर स्लेज या बर्फ पर शायरी. मेरा वोट दूसरे को जाता है। #रविवार' बता दें कि आनंद महिन्‍द्रा अक्‍सर सोशल मीडिया पर बच्‍चों और युवा उद्यमियों के क्रियाकलापों की तारीफ करते रहते हैं।

यूजर्स को भा गया अंदाज

वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'दोनों के चेहरों के एक्सप्रेशन भी बहुत क्यूट है...खूबसूरत बहनें।' दूसरे यूजर ने वीडियो की तारीफ करते हुए लिखा कि, 'ओह माय गॉड, कितना क्यूट वीडियो है। इसे देखते हुए मैं इन्जॉय कर रहा हूं।' वहीं तीसरे यूजर ने तो बच्चियों को अपनी कंपनी में सीईओ बनाने का ऐलान कर दिया और कहा कि, 'प्रेंजेंटिंग स्किल शानदार है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited