Kashmiri Sisters Snowfall Video: बर्फबारी पर रिपोर्टिंग करती बहनों की क्‍यूटनेस ने जीते करोड़ों दिल, आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

Kashmiri Sisters Snowfall Video: आनंद महिन्‍द्रा ने जिन बच्चियों का वीडियो शेयर किया है वो काफी ज्‍यादा प्‍यारा है। वीडियो में बच्चियां कह रही हैं- 'आप देख सकते हैं फाइनली बर्फ पड़ रही है।


बर्फबारी की रिपोर्टिंग करने वाली बच्चियां।

Kashmiri Sisters Snowfall Video: आनंद महिन्‍द्रा देश के दिग्‍गज उद्योगपतियों की फेहरिस्‍त में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर भी वे खासे शुमार रहते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्‍या में लोग उनको फॉलो करते हैं। हाल ही में आनंद महिन्‍द्रा ने एक वीडियो एक्‍स पर साझा किया है जिसमें दो क्‍यूट बहनें कश्‍मीर में बर्फबारी की रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया कई लोगों ने देखा है और बच्चियों के अंदाज की काफी ज्‍यादा तारीफें कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

क्‍या कहती हैं बच्चियां आनंद महिन्‍द्रा ने जिन बच्चियों का वीडियो शेयर किया है वो काफी ज्‍यादा प्‍यारा है। वीडियो में बच्चियां कह रही हैं- 'आप देख सकते हैं फाइनली बर्फ पड़ रही है। तो हम यहां पर बहुत एन्जॉय कर रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं। यहां चारों तरफ कितनी सारी बर्फ है। मुझे तो जैसे लग रहा है मैं जन्नत के बीचों बीच में हूं।' बर्फ से खेलती बच्चियों के वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों बच्चियों की इस क्यूट रिपोर्टिंग पर उनकी तारीफें कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

क्‍या कहते हैं महिन्‍द्राउद्योगपति आनंद महिन्‍द्रा ने बच्चियों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, - 'बर्फ पर स्लेज या बर्फ पर शायरी. मेरा वोट दूसरे को जाता है। #रविवार' बता दें कि आनंद महिन्‍द्रा अक्‍सर सोशल मीडिया पर बच्‍चों और युवा उद्यमियों के क्रियाकलापों की तारीफ करते रहते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed