Video : केदारनाथ धाम में लड़की ने लड़के को किया प्रपोज, युवाओं की हरकत पर नेटिजन्‍स ने लगाई क्‍लास

Kedarnath Couple Viral Video : केदारनाथ मंदिर परिसर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक कपल को पीले कपड़ों में देखा जा सकता है। दोनों मैचिंग के आउटफिट में ही नजर आ रहे हैं।

केदारनाथ परिसर में मौजूद कपल।

Kedarnath Couple Viral Video : इन दिनों केदारनाथ यात्रा चल रही है। यात्रा के दौरान वहां की स्थिति से जुड़ी से कई खबरें सामने आ रही हैं। कभी बिगड़ता मौसम भक्‍तों की पूजा में विघ्‍न डाल रहा है तो कभी सोशल मीडिया पर रील्‍स बनाने वाले लोग। ऐसे में ही एक वीडियो और वायरल हुआ है जिसमें कि लड़की को मंदिर शिखर के सामने परिसर में लड़के को प्रपोज करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर नेटिजन्‍स के बीच बहस छिड़ गई। कोई युवाओं की हरकत को शर्मनाक बता रहा है तो वहीं, कोई इस हरकत के पीछे कपल की नीयत को ठीक बता रहा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें : राजधानी एक्‍सप्रेस का नाम 'राजधानी' कैसे पड़ा, जानिए इसका रोचक इतिहास

संबंधित खबरें

वायरल वीडियो में क्या है

संबंधित खबरें
End Of Feed