VIDEO : इस सब्‍जीवाले की रईसी दिमाग का फ्यूज उड़ा देगी, Audi से आकर बेचता है पालक; नेटिजन्‍स ने कुछ यूं किया रिएक्‍ट

Kerala Richest Farmer : इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्‍शन मलयालम से अंग्रेजी में अनुवादित है, जिसमें लिखा है कि, 'जब मैं ऑडी कार में गया और पालक बेचा।' वीडियो जैसे ही शुरू होता है ठीक उसके बाद आप देख सकते हैं कि, शख्स अपने खेत से लाल पालक काट रहा है।

kerala farmer, rich kerala farmer, coming from india, trending news, viral news

केरल का सब्‍जी विक्रेता।

Kerala Richest Farmer : भारत में आपने हर प्रकार के किसानों की अलग-अलग लाइफस्‍टाइल को तो देखा ही होगा। इस बार जिस किसान का वीडियो वायरल हुआ है वो वाकई आपके दिमाग का फ्यूज उड़ा सकता है। दरअसल, ताजा सब्‍जी बेचने के लिए दुकानदार सड़क किनारे बाजार में ऑडी की लग्जरी कार चलाते हुए एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति अपनी ऑडी A4 को सड़क के किनारे ले जाता है। हालांकि इसी वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि, बाजार में सब्जी बेचने जाने से पूर्व वो ताजा सब्जियों को तोड़ते हुए भी दिखा रहा है। बता दें कि, वीडियो को कंटेंट क्रिएटर सुजीत ने 'वैरायटी फार्मर' नाम के अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था। गौरतलब है कि, अपने पेज के बायो में उन्होंने खुद के खेती को अनुभव 10 साल बताया है जिसके तहत उन्हें तीन राज्य स्तरीय पुरस्कार मिले हैं।

इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्‍शन मलयालम से अंग्रेजी में अनुवादित है, जिसमें लिखा है कि, 'जब मैं ऑडी कार में गया और पालक बेचा।' वीडियो जैसे ही शुरू होता है ठीक उसके बाद आप देख सकते हैं कि, शख्स अपने खेत से लाल पालक काट रहा है। उसके बाद वह किसान अपनी ऑडी ए4 को लोकल मार्केट में ले जाता है। इसके बाद, वह अपनी सब्जियों को दूसरे वाहन से उतारता है और उन्हें बेचता है। बाज़ार में पूरा दिन बिता लेने के बाद से ही सुजीत अपने घर जाने लगा। सब्‍जी बेचने के तत्‍काल बाद वो अपनी कार में बैठकर निकल लेता है। इस दौरान आप देख सकते हैं कि, वो शख्‍स अंतिम में लुंगी लपेटता है, अपनी कार में बैठकर चला जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 8.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है। हालांकि वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'समझ गया। एक व्यक्ति ने मजाक में कहा, ''सब्जियां बेचने से पहले मुझे एक ऑडी खरीदनी होगी।'' दूसरे ने कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि सभी भारतीय किसान उनकी तरह अच्छी तरह से स्थापित हों। ताज़ी सब्जियाँ उगाएँ और बेचें। सबके लिए सम्‍मान।' वहीं एक यूजर ऐसा भी था जिसने लिखा कि, 'वह करो जो तुम्हें पसंद है। कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिलता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited