जब 'बुरा फंसा' बिल्ली का बच्चा तो कुत्ता आया बचाने, VIDEO देख लोग बोले- 'देने से' हम गरीब नहीं हो जाते
Dog Cat Viral Video: वैसे, यह साफ नहीं हो पाया कि यह वीडियो कब और कहां का है, मगर इसे देखने के बाद लोगों ने कुत्ते की बड़ी तारीफ की।
बिल्ली के नन्हे बच्चे को बचाने के लिए यह कुत्ता लकड़ी का पटरा उठा लाया था। (वीडियो स्क्रीनग्रैबः लिंक्डइन)
Dog Cat Viral Video: कुत्ता और बिल्ली...यह दोनों जब सामने आते हैं तो आम तौर पर हम समझते हैं कि ये लड़ेंगे और झगड़ेंगे। पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ता ही बिल्ली के लिए फरिश्ता बन गया और उसे बचाने के लिए उसने अपना दिमाग लगाया। नौकरियों से जुड़े प्लैटफॉर्म लिंक्डइन पर शेयर की गई 16 सेकेंड की गई इस क्लिप में बिल्ली का नन्हा सा बच्चा पत्थर के टुकड़े पर बैठा था। चूंकि, यह पत्थर पानी के बीच में था, लिहाजा वह पानी पार कर किनारे पर जाने से डर रहा था और वहीं दुबक कर बैठा था।
इस बीच, वहां सामने से एक कुत्ता आया और वह लकड़ी का एक पटरा मुंह में दबाकर लाया था। कुत्ते ने अपनी सूझबूझ से वह पटरा इस कदर वहां सेट किया कि वह लकड़ी बिल्ली के बच्चे के लिए पुल बन गई और इसकी मदद से वह किनारे तक पहुंचा।
Loading LinkedIn content...
हालांकि, बिल्ली का बच्चा पटरा लगाने के तुरंत बाद आगे बढ़ने से घबरा रहा था, पर हिम्मत कर के उसने अपने कदम बढ़ाए और झटपट वह किनारे पर पहुंच गया और इस दौरान डॉगी वहीं खड़ा रहा। वैसे, यह साफ नहीं हो पाया कि यह वीडियो कब और कहां का है, मगर इसे देखने के बाद लोगों ने कुत्ते की बड़ी तारीफ की।
संजीव बेरी नाम के यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा- हम देने से गरीब या छोटे नहीं हो जाते हैं। हमें उदारता को फैलाना चाहिए और इसे अपनी जिंदगी में छोटी-छोटी दयाभाव वाली एक्टिविटीज के जरिए रोजमर्रा का हिस्सा बना लेना चाहिए। दूसरों की जिंदगी में सकारात्मक असर डालकर हम अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited