जब 'बुरा फंसा' बिल्ली का बच्चा तो कुत्ता आया बचाने, VIDEO देख लोग बोले- 'देने से' हम गरीब नहीं हो जाते

Dog Cat Viral Video: वैसे, यह साफ नहीं हो पाया कि यह वीडियो कब और कहां का है, मगर इसे देखने के बाद लोगों ने कुत्ते की बड़ी तारीफ की।

बिल्ली के नन्हे बच्चे को बचाने के लिए यह कुत्ता लकड़ी का पटरा उठा लाया था। (वीडियो स्क्रीनग्रैबः लिंक्डइन)

Dog Cat Viral Video: कुत्ता और बिल्ली...यह दोनों जब सामने आते हैं तो आम तौर पर हम समझते हैं कि ये लड़ेंगे और झगड़ेंगे। पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ता ही बिल्ली के लिए फरिश्ता बन गया और उसे बचाने के लिए उसने अपना दिमाग लगाया। नौकरियों से जुड़े प्लैटफॉर्म लिंक्डइन पर शेयर की गई 16 सेकेंड की गई इस क्लिप में बिल्ली का नन्हा सा बच्चा पत्थर के टुकड़े पर बैठा था। चूंकि, यह पत्थर पानी के बीच में था, लिहाजा वह पानी पार कर किनारे पर जाने से डर रहा था और वहीं दुबक कर बैठा था।

संबंधित खबरें

इस बीच, वहां सामने से एक कुत्ता आया और वह लकड़ी का एक पटरा मुंह में दबाकर लाया था। कुत्ते ने अपनी सूझबूझ से वह पटरा इस कदर वहां सेट किया कि वह लकड़ी बिल्ली के बच्चे के लिए पुल बन गई और इसकी मदद से वह किनारे तक पहुंचा।

संबंधित खबरें

Loading LinkedIn content...

संबंधित खबरें
End Of Feed