होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जापान में Friendship Marriage का ट्रेंड का बोलबाला, आखिर क्या है इसका मतलब, जानकर दंग रह जाएंगे

जापान में इन दिनों फ्रेंडशिप मैरिज का चलन काफी तेजी से चल रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर ये फ्रेंडशिप मैरिज क्या है और इसका क्या मतलब है?

Friendship Marriage Friendship Marriage Friendship Marriage

जापान में फ्रेंडशिप मैरिज का ट्रेंड

Friendship Marriage In Japan: शाहरूख खान के एक मूवी का डॉयलॉग है - प्यार दोस्ती है। लगता है इस डॉयलॉग को जापान वालों ने कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया है। इसीलिए अब यहां के लोग 'फ्रेंडशिप मैरिज' (Friendship Marriage) की ओर बढ़ रहे हैं। इन दिनों यह मैरिज जापान का नया ट्रेंड बना हुआ है। तो आइए जानते हैं कि आखिर फ्रेंडशिप मैरिज क्या है?

ये भी पढ़ें - मिनी स्कर्ट पहन स्कूटी पर नहीं बैठ पा रही थी गर्लफ्रेंड, फिर बॉयफ्रेंड ने लगाया ऐसा दिमाग, हर कोई कर रहा तारीफ

बता दें, फ्रेंडशिप मैरिज दो लोगों के बीच एक प्रकार की कानूनी शादी है, जिसमें बिना फीलिंग्स के दोनों एक-दूसरे के पति-पत्नी बनकर रहेंगे। जैसे आप अपने किसी रूममेट्स के साथ रहते हैं ना, बिल्कुल वैसा ही। ऐसे कपल एक दूसरे के प्रति सम्मान, इमोशनल सपोर्ट और स्टेबिलिटी के तौर पर एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। इनकी आपसी मर्जी होगी, तभी ये दोनों बच्चा पैदा कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ये सिर्फ नाम के ही पति-पत्नी होंगे, पूरी तरीके से नहीं।

End Of Feed