Knowledge News: जीन्स की पॉकेट में क्यों लगाए जाते हैं छोटे-छोटे बटन, वजह जानकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
Small Buttons on Jeans Pocket: बटन लगाने के बाद जीन्स स्टाईलिश तो लगते हैं लेकिन ये स्टाईल के लिए नहीं होते हैं। जब काम करते वक्त कामगारों की जीन्स की जेबें फट जाती थीं तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती थी। साल 1873 में जेकब डेव्हिस नाम के एक टेलर के दिमाग में इसी वजह से जीन्स की जेबों में बटन लगाने की तरकीब सूझी।
जीन्स की बटन (सोशल मीडिया)
मुख्य बातें
- जीन्स के पॉकेट पर लगे होते हैं छोटे-छोटे बटन
- स्टाईल के लिए नहीं होते हैं पॉकेट में लगे बटन
- डेव्हिस नाम के टेलर ने खोजी थी तरकीब
Small Buttons on Jeans Pocket: जीन्स तो हम सब पहनते हैं। जीन्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होती है। आजकल मार्केट में बहुत ही ज्यादा स्टाईलीश लुक वाली जीन्स आ गई हैं। जीन्स की सबसे खास बात यह होती है कि इसे बार-बार धोना नहीं पड़ता है। इस वजह से एक जीन्स हम हफ्तों तक पहन सकते हैं। जीन्स भले ही हम सब लोग पहनते हैं, लेकिन शायद ही आपका ध्यान इस बात पर गया होगा कि जीन्स के पॉकेट पर छोटे छोटे बटन क्यों लगे होते हैं?
मजदूरों के लिए हुआ था जीन्स का निर्माण
आपने हर ब्रांड की जीन्स की पॉकेट पर ऐसे छोटे-छोटे बटन देखे होंंगे। ये बटन धातु से बने होते हैं। क्या आपने सोचा है कि जीन्स की पॉकेट पर ऐसा क्यों होता है? बता दें कि ये बटन लगाने के बाद जीन्स स्टाईलिश तो लगते हैं लेकिन ये स्टाईल के लिए नहीं होते हैं। दरअसल, जीन्स का निर्माण कोयले के खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए किया गया था। मेहनत का काम करने वाले मजदूरों के जीन्स की जेबें फटना आम समस्या थी। वह इसमें भारी समान रखते थे, जिससे जेबें फट जाती थीं।
टेलर के दिमाग में आई थी तरकीब
जब काम करते वक्त कामगारों की जीन्स की जेबें फट जाती थीं तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती थी। साल 1873 में जेकब डेव्हिस नाम के एक टेलर के दिमाग में इसी वजह से जीन्स की जेबों में बटन लगाने की तरकीब सूझी। जेकब तब Levi Strauss & Co यानी लिव्हाईस कंपनी की जीन्स पहनते थे। इसके बाद उसने जीन्स के पॉकेट्स के किनारे धातु के बटन लगाए। इससे पॉकेट जीन्स से चिपककर रहती हैं और फटती नहीं हैं। इसके बाद से यह धातु के छोटे बटन आपके जीन्स के अभिन्न अंग हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited