लखनऊ में 'रावण' के साथ नहीं जलेंगे 'कुंभकरण' और 'मेघनाद' के पुतले, वजह है बेहद खास
Kumbhakaran and Meghnad effigies: पुतले जलाने की परंपरा करीब तीन सदी पहले शुरू की गई थी। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम तक संतों द्वारा दोनों परंपराओं का संचालन किया गया। लखनऊ के नवाब भी रामलीला देखने जाया करते थे। विद्रोह के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा समारोह को आगे बढ़ाया गया।

प्रतीकात्मक फोटो
Kumbhakaran and
यह विचार सबसे पहले ऐशबाग दशहरा और रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल और सचिव आदित्य द्विवेदी ने पांच साल पहले रखा था, लेकिन अन्य सदस्यों ने इसे इस आधार पर खारिज कर दिया कि तीनों का पुतला जलाना 300 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है।
संबंधित खबरें
द्विवेदी ने कहा, 'रामचरितमानस और रामायण के अन्य संस्करणों से पता चलता है कि रावण के पुत्र मेघनाद ने उनसे कहा था कि भगवान राम विष्णु के अवतार थे और उन्हें उनके खिलाफ युद्ध नहीं करना चाहिए। दूसरी ओर, रावण के भाई कुंभकरण ने उन्हें बताया कि सीता जिसे लंका के राजा ने अपहरण कर लिया था, वह कोई और नहीं, बल्कि जगदंबा है और अगर वह उन्हें मुक्त नहीं करता है, तो वह अपने जीवन में सब कुछ खो सकता है। हालांकि, रावण ने उनके सुझावों को नजरअंदाज कर दिया और उन्हें लड़ने का आदेश दिया। इसलिए, हमने मेघनाद और कुंभकरण के पुतले नहीं जलाने का फैसला किया है।'
अग्रवाल ने बताया, "काफी बहस और चर्चा के बाद हम इस साल सभी सदस्यों को यह समझाने में सफल रहे कि इस परंपरा को खत्म करने की जरूरत है।"माना जाता है कि रामलीला और दशहरा समारोह 16वीं शताब्दी में ऋषि-कवि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा ऐशबाग में शुरू किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ताजमहल घूमने गए इस कपल ने शेयर की शानदार तस्वीर, यूजर्स देख बोले- अब दिखी ताज की असली खूबसूरती

मेकअप के कमाल से अप्सरा बन गईं बुजुर्ग महिला, खूबसूरती देखकर होश उड़ जाएंगे आज

डिस्को डांस में चुपचाप घुस आया सांड, पहले आराम से देखा फिर सबको पटकने लगा, देखें वायरल वीडियो

Optical Illusion: कोशिश बहुत कर ली मगर गाजर नहीं खोज पाए खरगोश, क्या आपमें है ढूंढ़ने का दम

देसी अवतार में खूब जंची ये रशियन गर्ल, भारत को बताया अपना घर, पूरा वीडियो देख बाग-बाग हो जाएगा दिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited