बाप रे! एक इवेंट में जाने के लिए इतना चार्ज करते हैं Dolly Chaiwala, कुवैत के ब्लॉगर ने किया खुलासा

इंस्टाग्राम पर कुवैत के एक ब्लॉगर का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने बताया है कि डॉली चायवाला एक इवेंट में जाने के लिए कितना चार्ज करता है और उसके साथ कितनी चीजों की डिमांड करता है।

इवेंट में जाने का 5 लाख चार्ज लेते हैं डॉली चायवाला (Instagram)

मुख्य बातें
  • डॉली चायवाला को लेकर खुलासा
  • इवेंट में जाने का लेता है 5 लाख
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Kuwait Blogger AK Food Vlog: दुनियाभर में आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनकी किस्मत ने उनका खूब साथ दिया। उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचाया। कुछ ऐसा ही डॉली चायवाला के साथ भी हुआ। डॉली की किस्मत ने ऐसी पल्टी मारी कि डॉली ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में फेमस हो गए हैं। नागपुर में चाय की टपरी लगाने वाले डॉली ने कहां सोचा होगा कि उनकी दुकान पर बिल गेट्स भी चाय पीने आ सकते हैं। खैर अब डॉली की फेम इतनी बढ़ गई है कि वे एक इवेंट अटेंड करने के लिए लाखों चार्ज भी करने लगे हैं।

दरअसल, कुवैत के एक ब्लॉगर ने खुलासा किया कि जब उसने डॉली को फंक्शन अटेंड करने के लिए बुलाया तो 5 लाख रुपए चुकाने पड़े थे। इतना ही नहीं, ब्लॉगर ने बताया कि डॉली का एक मैनेजर भी है, जो पैसों की डील करता है। उसके साथ एक-दो लोग भी आते हैं और रूकने के लिए फाइव स्टार होटल चाहिए होता है। ये पांच लाख एक दिन का चार्ज हैं। अब ऐसे में ये वीडियो हर ओर आग की तरह फैल रहा है।

इवेंट में जाने का 5 लाख चार्ज करते हैं डॉली चायवाला

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस खतरनाक वीडियो पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि भाई वो तुमसे ज्यादा फेमस हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि बिल गेट्स की देन है। बता दें, इस वीडियो को 'akfoodvlogg' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 6.6 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed