जब लंदन से Bageshwar Dham पहुंची महिला, Dhirendra Shashtri से बोली- मुझे सपना आया था कि आप बुलाओगे...

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के तहत गढ़ा गांव में हैं, जहां पर भगवान हनुमान का पवित्र तीर्थ धाम है, जिसके पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं।

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में देश के कोने-कोने से तो लोग पहुंचते ही हैं, पर पवित्र धर्मस्थल के सुर्खियों में आने के बाद विदेशों से भी लोग अपने दुखों-संकटों को लेकर अर्जियां लगाने आते हैं। इसी क्रम में यूके के लंदन से एक महिला अपनी अर्जी लेकर बागेश्वर धाम पहुंचीं। उन्होंने इस दौरान बताया कि उनको सपना आया था कि वहां के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उन्हें बुलाएंगे। वह वहां उनके लिए राखी लेकर भी गईं, जिसे उन्होंने शास्त्री को बांधा।

लंदन से पहली बार बागेश्वर धाम पहुंची महिला से शास्त्री बोले, "हम भी लंदन गए थे।" उन्होंने जब जगह का नाम बताया तो युवती बोली, "जी, मैं तब जयपुर (राजस्थान) में थी। मेरी मां गई थी।" इस बीच, वहां पर लोग शोर मचाने लगे तो शास्त्री बोले कि आप लोग तो इकट्ठी अर्जी लगाने लगे। महिला इसके बाद बोली, "गुरु जी, मुझे सपना आया था कि आप मुझे बुलाओगा...।" बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के तहत गढ़ा गांव में हैं, जहां पर भगवान हनुमान का पवित्र तीर्थ धाम है, जिसके पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited