जब लंदन से Bageshwar Dham पहुंची महिला, Dhirendra Shashtri से बोली- मुझे सपना आया था कि आप बुलाओगे...

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के तहत गढ़ा गांव में हैं, जहां पर भगवान हनुमान का पवित्र तीर्थ धाम है, जिसके पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं।

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में देश के कोने-कोने से तो लोग पहुंचते ही हैं, पर पवित्र धर्मस्थल के सुर्खियों में आने के बाद विदेशों से भी लोग अपने दुखों-संकटों को लेकर अर्जियां लगाने आते हैं। इसी क्रम में यूके के लंदन से एक महिला अपनी अर्जी लेकर बागेश्वर धाम पहुंचीं। उन्होंने इस दौरान बताया कि उनको सपना आया था कि वहां के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उन्हें बुलाएंगे। वह वहां उनके लिए राखी लेकर भी गईं, जिसे उन्होंने शास्त्री को बांधा।

संबंधित खबरें

लंदन से पहली बार बागेश्वर धाम पहुंची महिला से शास्त्री बोले, "हम भी लंदन गए थे।" उन्होंने जब जगह का नाम बताया तो युवती बोली, "जी, मैं तब जयपुर (राजस्थान) में थी। मेरी मां गई थी।" इस बीच, वहां पर लोग शोर मचाने लगे तो शास्त्री बोले कि आप लोग तो इकट्ठी अर्जी लगाने लगे। महिला इसके बाद बोली, "गुरु जी, मुझे सपना आया था कि आप मुझे बुलाओगा...।" बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के तहत गढ़ा गांव में हैं, जहां पर भगवान हनुमान का पवित्र तीर्थ धाम है, जिसके पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed