Video: हिमाचल में लैंडस्लाइड, चंबा-तीसा हाईवे ब्लॉक, चुराह वैली का संपर्क बाकी दुनिया से कटा

हिमाचल के चंबा जिले में लैंडस्लाइड होने से चंबा-तीसा हाईवे पर पत्थर, चट्‌टानें और मलबा गिर गया। जिससे चुराह वैली का संपर्क हिमाचल और बाकी दुनिया से कट गया। सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं।

हिमाचल के चंबा जिले में लैंडस्लाइड हुआ है। चंबा-तीसा हाईवे पर पहाड़ से भारी पत्थर, चट्‌टानें और मलबा आकर गिरा, जिससे सड़क ब्लॉक हो गई। इससे जहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं, वहीं चुराह वैली का संपर्क हिमाचल और बाकी दुनिया से कट गया। चंबा-तीसा मार्ग पर चांजू नामक स्थान के पास चट्टानें गिरने की घटना दोपहर करीब 2:30 बजे घटी। राहत की बात यह रही कि जब लैंडस्लाइड हुआ, उस वक्त नीचे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। वहीं सड़क बंद होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed