VIDEO: इंसान हो या लंगूर...मां तो मां होती है! देखें, कैसे ममता के दिल के आगे 'हार' गया बाल हठ; लोग बताने लगे प्यारा दृश्य

Langoor Baby Viral Video: लंगूर के बच्चे को प्यार भरे अंदाज में पाने से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोगों ने न सिर्फ जमकर शेयर किया बल्कि उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं।

वायरल वीडियो में बच्ची बार-बार अपने पास लंगूर के बच्चे को लेकर खिलाना चाह रही थी। (स्क्रीनग्रैबः @MahantYogiG)

Langoor Baby Viral Video: मां...यह शब्द नहीं बल्कि अपने आप में समूचा संसार है और उसकी ममता के कहने ही क्या है, दुनिया-जहां उसके आगे छोटे पड़ जाते हैं। मां की ममता की खूबसूरत और अद्भुत नजीर पेश करने वाला हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग वाह-वाह करने लगे। दरअसल, इस क्लिप में एक बच्ची मादा लंगूर से उसके बच्चे को लेकर खिलाना चाहती थी, मगर मां का मन खुद से बच्चे को बिछड़ने नहीं देना चाहता था। बच्ची बार-बार लंगूर से बच्चा लेने की कोशिश करती रही और वह इधर-उधर कर के अपने बच्चे को गोद में अपने पास लिए रही।

संबंधित खबरें

54 सेकेंड्स के इस वीडियो में मादा लंगूर सीने से बच्चे को लगाए थी, जबकि उनके पास इस दौरान एक छोटी बच्ची भी थी। बच्ची लंगूर के बच्चे के साथ खेलना चाह रही थी और यही वजह थी कि वह बार-बार मादा लंगूर से उसे खेलने के लिए मांगने के लिए हाथ लगा रही थी, मगर मां का दिल तो ममता से भरा होता है। वह बच्चे को कुछ देर तक छोड़ नहीं रही थी, मगर कुछ क्षणों के लिए उसने बच्चे को दे दिया। हालांकि, बाद में लंगूरी बच्ची के पास गई और उससे अपना छोटा सा क्यूट लंगूर वापस गोद में ले लिया। देखें, फिर कैसे दोनों के बीच प्यार भरी छीना-झपटी हुई:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed