दौड़ती बाइक पर खड़ा हुआ और छोड़ दिए दोनों हाथ, वायरल हुआ यूपी के स्टंटबाज का VIDEO

Viral Video Today: वीडियो उत्तर प्रदेश में अमरोहा का बताया गया है। इसमें देखेंगे कि कैसे एक शख्स ने महज रील्स शूट करने के लिए दूसरों की जान मुसीबत में डाल दी।

रील्स के लिए रोड पर स्टंट करने लगा शख्स। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां खतरनाक स्टंट दिखाते हुए लोगों के वीडियो भी खूब शेयर किए जाते हैं। कई बार तो ये स्टंटबाज दूसरों की जान तक मुसीबत में डाल बैठते हैं। अभी एक ऐसे ही स्टंटबाज से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसने बाइक स्टंट के लिए दूसरों जान जोखिम में डाल दी। वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का बताया गया है। बताया गया कि वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम इफ्तिखार अली है, जो बाइक स्टंट से जुड़े वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करता है।

यूपी का अमरोहा का स्टंटबाज

ऐसे ही एक बाइक स्टंट वीडियो में देखेंगे कि शख्स बाइक पर बैठा है और ये रफ्तार में दौड़ रही है। उसके पीछे एक अन्य शख्स भी बैठा है। दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है। इसमें आगे देखेंगे कि बाइक चला रहा शख्स अचानक अपनी सीट से उठकर खड़ा हो गया। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया वो और भी ज्यादा खरतनाक होता लगता है। इसमें देखेंगे कि शख्स फर्राटा भरती बाइक पर ना सिर्फ खड़ा हुआ बल्कि दोनों हाथ भी छोड़ दिए। वो दूसरी की जान की परवाह किए बिना काफी देर तक ऐसे ही बाइक दौड़ाता है।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो अमरोहा में हसनपुर थाना थेत्र के गजरौला रोड का बताया गया है। नेटिजन्स ने इसमें नजर आ रहे शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वीडियो इंस्टाग्राम पर ali.eftekar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

End Of Feed