​Watch : 'अंकल जी ! पानी पिला दीजिए'.. मीम का Lion Version देखा क्‍या, ट्विटर पर वायरल हो रहा Video

Lion Viral Video : जो वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है उसे IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। कैप्शन देते हुए उन्‍होंने लिखा है कि, 'धरती पर अगर किसी चीज में जादू है तो वह सिर्फ पानी है।'

शेर का वीडियो वायरल।

Lion Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मीम काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है, जिसे आपने भी जरूर देखा होगा। इसमें एक बच्‍चा पानी-पानी कहते हुए आता है और कहता है- 'अंकल जी ! पानी पिला दीजिए मेरा गला सूख रहा है।' इसके बाद सामने खड़ा शख्‍स उसे पानी मजेदार अंदाज में पानी पिलाता है। ठीक इसी प्रकार से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इस मीम का Lion Version है। दरअसल, इसमें जंगल के राजा को प्‍यास लगी होती है और जैसे ही शख्‍स उसके सामने पानी की बोतल लेकर आता है तो वहां भागकर पहुंचता है और सारा पानी गटक जाता है।

जो वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है उसे IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है। कैप्शन देते हुए उन्‍होंने लिखा है कि, 'धरती पर अगर किसी चीज में जादू है तो वह सिर्फ पानी है।' इस क्लिप के पोस्‍ट होते ही अब लोग धड़ल्ले से इसे रीट्वीट भी कर रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्‍स शेर को पानी पिला रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो लोगों ने तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।

अगर वीडियो में दिख रहे इस शख्स को आप गौर से देखें तो ये बिना डरे और बिना किसी झिझक के शेर को पानी पिलाते हुए दिख रहा है। जैसे ही प्‍यास से बेहाल शेर पानी की बोतल को देखता है वैसे ही वो उसके पास दौड़ा-दौड़ा आता है। इसके बाद वही शख्‍स अपने हाथ से शेर को पानी की बोतल खोल कर द‍े देता है तभी शेर एक बार में सारा पानी गटक जाता है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि मानो शेर काफी देर का प्‍यास था। जिसे देखकर लोग हैरान जता रहे हैं।

End Of Feed