मतदान भी जीवनदान भी: तमिलनाडु के ग्रीन पोलिंग बूथ ने जीता यूजर्स का दिल, वायरल हुई फोटो
Green Polling Booth: IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक्स पर बताया कि, गर्मी और बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए तमिलनाडु में करीब 10 ऐसे ग्रीन बूथ स्थापित किए गए हैं। बता दें कि, इन मतदान केंद्रों के एंट्री गेट पर केले और ताड़ के पत्ते फैले हुए हैं।
तमिलनाडु में बना ग्रीन पोलिंग बूथ। (फोटो क्रेडिट: @supriyasahuias/x)
Green Polling Booth: देश में इस समय चुनावी लहर के साथ प्रचंड गर्मी भी चल रही है। लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने किसी का ध्यान खींचा है। दरअसल, ये वीडियो तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले में एक ग्रीन पोलिंग बूथ (हरियाली से युक्त मतदान केंद्र) का है। IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि, मतदाताओं को ठंडक देने के लिए अधिकारियों ने नारियल और बांस के पत्तों से एक मतदान केंद्र बनाया है। गर्मी के मौसम में ये पोलिंग बूथ लोगों को छाया देने के साथ-साथ आराम भी देगा। गौरतलब है कि, देश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो चुका है।
तमिलनाडु में लगे 10 ग्रीन बूथ
IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक्स पर बताया कि, गर्मी और बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए तमिलनाडु में करीब 10 ऐसे ग्रीन बूथ स्थापित किए गए हैं। बता दें कि, इन मतदान केंद्रों के एंट्री गेट पर केले और ताड़ के पत्ते फैले हुए हैं। ऑफिसर ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि, 'यह तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले में एक ग्रीन पोलिंग बूथ है, जिसे तमिलनाडु जलवायु परिवर्तन मिशन के तहत काम करने वाले हमारे युवा ग्रीन साथियों के साथ जिला कलेक्टर द्वारा स्थापित किया गया है। राज्य भर में ऐसे करीब 10 बूथ बनाये गए हैं। गर्मी से बचने के लिए छाया के लिए नारियल और बांस की पत्तियों का उपयोग किया गया है। केले और ताड़ के पत्तों ने मतदाताओं का स्वागत किया।'
वीडियो ने यूजर्स का जीता दिल ग्रीन पोलिंग बूथ को देखकर यूजर्स ने इसकी जमकर तारीफ की। एक यूजर ने कहा कि, 'शाबाश...अद्भुत लग रहा है और पर्यावरण बचाओ के उद्देश्य पूरा करता है।' दूसरे ने कहा कि, 'ये तरीका अन्य राज्यों में भी फॉलो किया जाना चाहिए। शानदार पहल।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'हां, हमें दुनिया को बचाने के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी हरित अवधारणाओं को सार्वभौमिक बनाना चाहिए।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि, 'आपके महान प्रयासों के लिए धन्यवाद।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Viral Video: सूट-बूट में अंकल ने ढोल पर लगाए ऐसे ठुमके, देखकर लोग बोले- 'ये है असली हिंद का सितारा'
Video: इटली की पीएम मेलानी के सामने अचानक घुटने के बल बैठ गए ये प्रधानमंत्री, फिर जो हुआ देखकर चौंक गई दुनिया
लड़की ने स्कैमर के साथ कुछ ऐसे खेला खेल, फोन काट फरार हुआ स्पैम कॉलर, यूजर्स बोले - दीदी खेल गईं
Viral Post: 'हर थार के लिए एक बोलेरो है!' लापरवाह ड्राइवरों को जयपुर पुलिस ने कुछ इस तरह सिखाया सबक
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लाखों कमाने के कुछ वायरल आईडिया, लड़कों ने बताया मोटी कमाई करने का अनोखा तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited