Video: दिल्‍ली के सबसे पॉश मॉल के बाहर दिखा लग्‍जरी गाड़ियों का मेला, मगर इस पिद्दू सी कार पर टिकीं निगाहें

Viral Video: इस वीडियो को इस सप्ताह की शुरुआत में शेयर किया गया था। इसे अब तक सात मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की और कमेंट बॉक्‍स में अपने विचार शेयर किए।

मॉल के बाहर लगी कारों की भीड़।

Viral Video: दक्षिण दिल्ली के एक लोकप्रिय मॉल में लग्जरी कार और उनके मालिकों का दिखना कोई नई बात नहीं है। इस मॉल में कई कई लग्जरी ब्रांड्स के स्‍टोर्स हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर यहां का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक साधारण स्विफ्ट डिजायर कैब लेम्बोर्गिनी, रोल्स रॉयस और मर्सिडीज के बीच कतार में खड़ी दिखाई दे रही है। ये वीडियो साउथ दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीएलएफ एम्पोरियो मॉल का बताया जा रहा है।

मॉल में कई महंगी कारें मॉल में प्रवेश करती हुई और सिक्‍योरिटी चेक के बाद पार्किंग के लिए कतार में खड़ी दिखाई दे रही हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट delhi_exotica ने वीडियो करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब आप दक्षिण दिल्ली के सबसे महंगे मॉल में जाते हैं।' पीली लेम्बोर्गिनी हुराकैन के पीछे धीरे-धीरे चल रही सफेद स्विफ्ट कैब को भी सिक्‍योरिटी गार्ड्स ने जांच के लिए रोक लिया। लोगों का अनुमान है कि, यह कैब किसी ग्राहक को मॉल में उतार रही थी। टाइम्‍स नाउ नवभारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस वीडियो को इस सप्ताह की शुरुआत में शेयर किया गया था। इसे अब तक सात मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की और कमेंट बॉक्‍स में अपने विचार शेयर किए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'लॉर्ड स्विफ्ट चैट में प्रवेश करें।' दूसरे ने कहा, 'स्विफ्ट का कहना है कि कहीं गलती से क्लच न छूट जाए।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'क्या मॉल में रिक्शा की अनुमति है।' एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, 'पाकिस्तान की पूरी जीडीपी एक ही जगह पर।' पांचवें यूजर ने कहा कि 'अत्यधिक अमीर लोग टैक्सियों में आते हैं।'

End Of Feed