हीरोपंती नहीं, ये है स्टंट्स का नशा! बाइक की टंकी पर लड़की बिठा यूं दिखाए करतब, वायरल हुआ VIDEO तो 'खड़ी हुई खटिया'

Chhindwara Bike Stunt Viral Video: ट्रैफिक डीएसपी सुरेश सिंह का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इन लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

bike stunts viral video

लड़कियों को बाइक की टंकी पर बैठा कर स्टंट करने से जुड़े ये वीडियो वायरल होने के युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Chhindwara Bike Stunt Viral Video: मोटर बाइक स्टंट्स देखने में तो बड़े अच्छे लगते हैं, पर इन्हें करना उतना ही चुनौती भरा होता है। पर इन दिनों युवाओं में बाइक स्टंट्स के वीडियो बनाने का चलन खूब देखने को मिला है। इसी बीच, गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें कुछ युवक हीरोपंती के चक्कर में स्टंट्स के नशे में चूर नजर आए। वे इस दौरान बाइक की टंकी (फ्यूल टैंक) पर लड़कियों को बैठाकर गाड़ी उछालकर करतब करते दिखे।

वायरल वीडियो वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी, 2023 के बताए गए। यह मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है, जहां युवा शौक के चक्कर में अपनी जान की परवाह भी नहीं करते दिखे। वायरल क्लिप में युवक और युवती इमलीखेड़ा अंडरपास पर मोटरसाइकिल स्टंट करता नजर आए। स्टंट करते समय युवक ने तो हेलमेट पहना था लेकिन युवती ने हेलमेट नहीं पहना था। इस पर ट्रैफिक डीएसपी सुरेश सिंह का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इन लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited