9 करोड़ के इस होटल में जादुई पानी पीने आते थे लोग, लेकिन हो जाती थी मौत, चौंकाने वाली सच्चाई

अमेरिका के टेक्सास में स्थित बेकर होटल की कहानी काफी भूतहा है। कहा जाता है कि यहां जादुई पानी पीने के लिए लोग आते थे, लेकिन इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती थी।

बेकर होटल, टेक्सास, अमेरिका (फोटा साभार - इंस्टाग्राम 'thebakerhotelandspa')

मुख्य बातें
  • बेकर होटल की भूतहा कहानी
  • अमेरिका के टेक्सास में स्थित है ये होटल
  • यहां जादुई पानी पीने आते थे लोग
Haunted Story of Baker Hotel: दुनिया गोल है, यहां कहीं न कहीं सबकुछ एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। चाहे वह आस्था हो या अंधविश्वास। आज हम जिस स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं, वह इन दिनों से जुड़ा हुआ है। इस कहानी में आस्था भी है और अंधविश्वास भी। इस स्टोरी के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे तो आइए जानते हैं इस स्टोरी के बारे में...
संबंधित खबरें
हम बात कर रहे हैं टेक्सास (अमेरिका) के एक होटल के बारे में, जिसका नाम बेकर होटल है। इस होटल के बारे में कहा जाता है कि यहां जादुई पानी की तलाश में लोग आते थे, लेकिन पानी छोड़ उन्हें मौत नसीब हो जाती है। यह हॉन्टेड होटल तकरीबन 100 साल पुराना है। 1929 में शुरू हुए इस होटल को बनाने में करीब 9 करोड़ रुपये का खर्च आया था। अब आप इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि ये होटल कितना शानदार होगा। इस 14 मंजिल वाले होटल में 450 कमरे हैं, जिसमें एक पूल और स्पा भी शामिल है। आलम ये है कि इतना लक्जरियस होटल होने के बाद लोग यहां से गुजरने से डरते हैं।
संबंधित खबरें

बेकर होटल में जादुई पानी की कहानी (फोटा साभार - इंस्टाग्राम 'thebakerhotelandspa')

संबंधित खबरें
End Of Feed