9 करोड़ के इस होटल में जादुई पानी पीने आते थे लोग, लेकिन हो जाती थी मौत, चौंकाने वाली सच्चाई
अमेरिका के टेक्सास में स्थित बेकर होटल की कहानी काफी भूतहा है। कहा जाता है कि यहां जादुई पानी पीने के लिए लोग आते थे, लेकिन इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती थी।
बेकर होटल, टेक्सास, अमेरिका (फोटा साभार - इंस्टाग्राम 'thebakerhotelandspa')
- बेकर होटल की भूतहा कहानी
- अमेरिका के टेक्सास में स्थित है ये होटल
- यहां जादुई पानी पीने आते थे लोग
Haunted Story of Baker Hotel: दुनिया गोल है, यहां कहीं न कहीं सबकुछ एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। चाहे वह आस्था हो या अंधविश्वास। आज हम जिस स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं, वह इन दिनों से जुड़ा हुआ है। इस कहानी में आस्था भी है और अंधविश्वास भी। इस स्टोरी के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे तो आइए जानते हैं इस स्टोरी के बारे में...
हम बात कर रहे हैं टेक्सास (अमेरिका) के एक होटल के बारे में, जिसका नाम बेकर होटल है। इस होटल के बारे में कहा जाता है कि यहां जादुई पानी की तलाश में लोग आते थे, लेकिन पानी छोड़ उन्हें मौत नसीब हो जाती है। यह हॉन्टेड होटल तकरीबन 100 साल पुराना है। 1929 में शुरू हुए इस होटल को बनाने में करीब 9 करोड़ रुपये का खर्च आया था। अब आप इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि ये होटल कितना शानदार होगा। इस 14 मंजिल वाले होटल में 450 कमरे हैं, जिसमें एक पूल और स्पा भी शामिल है। आलम ये है कि इतना लक्जरियस होटल होने के बाद लोग यहां से गुजरने से डरते हैं।
बेकर होटल में जादुई पानी की कहानी (फोटा साभार - इंस्टाग्राम 'thebakerhotelandspa')
'जादुई पानी' की कहानी
ऐसा माना जाता है कि इस होटल में आई मानसिक रूप से बीमार एक महिला 'जादुई पानी' पीकर बिल्कुल ठीक हो गई थी। बाद में इस पानी को 'मिनरल रिच वॉटर' भी कहा गया। इस महिला के ठीक होने के बाद होटल काफी फेमस हो गया। फिर होटल खुलने के 2 साल बाद यानी 1931 में स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया, जिससे होटल चलाना काफी मुश्किल हो गया, जिसके बाद होटल का मालिक दूसरा व्यक्ति बन गया।
जर्जर स्थिति में बेकर होटल (फोटो साभार - इंस्टाग्राम 'thebakerhotelandspa')
फिर शुरू हुआ द्वितीय विश्व युद्ध का दौर...
द्वितीय विश्व युद्ध के चलते होटल को बंद करना पड़ गया। लेकिन लोगों का क्या है, 'जादुई पानी' वाले आस्था के चक्कर में यहां लगातार आते रहे, पानी तो मिला नहीं। ऐसे में बीमार लोग इलाज न मिल पाने के कारण यहीं दम तोड़ देते थे। ऐसे में आसपास के लोगों के मानना है कि इन्हीं लोगों की आत्माएं यहां आज भी भटकती हैं। यहां आने वाले लोगों को काफी परेशान भी करती हैं। कभी-कभी, यहां आने वाले लोगों के शरीर पर खरोंच या काटने के निशान भी मिलते हैं।
वर्तमान में जर्जर हो चुका है बेकर होटल
सोशल मीडिया पर लोगों ने होटल की पुरानी तस्वीर को शेयर किया है, जिसे देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। मानिए जैसे ये कोई होटल नहीं बल्कि भूतहा बंगला हो। तस्वीरों में यहां का मंजर काफी डरावना लग रहा है, ऐसे में अब लोगों में यह डर बन चुका है कि यहां 'जादुई पानी' की तलाश में आने वाले लोगों में डर फैल रहा है, जिससे वे यहां आना नहीं चाहते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited