होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पांच किलो के बैग से निकाल दी खूबसूरत लड़की, शख्स का कमाल देखकर होश उड़ जाएंगे

सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल है। इस वीडियो में जादूगर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि दांतों तले उंगली दबा लेंगे।

Viral VideoViral VideoViral Video

जादूगर का कमाल देखकर हैरान रह गए लोग। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • जादूगर ने बैग से निकाली खूबसूरत लड़की
  • नजारा देखकर हैरान रह गए लोग
  • लाखों लोगों ने देखा ये वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया की हैरान करने वाली दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। मगर अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है। वीडियो एक जादूगर से जुड़ा है, जिसने ऐसा जादू दिखाया कि बड़े-बड़े सूरमा भी भाग खड़े होंगे। दरअसल शख्स ने पांच किलो के बैग से क्यूट सी लड़की बाहर निकाल दी। ये हैरान करने वाला जादू शख्स ने खुले मैदान में कर दिखाया, जिसने सभी के होश उड़ाकर रख दिए।

देखकर चौंक गए लोग

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि एक शख्स छोटा सा बैग लेकर समुद्र किनारे पहुंचा। यहां उसने बैग नीचे रखा और भीतर से ही एक और बैग निकालकर बाहर रख दिया। शख्स इसके बाद बैग से बड़ी सी बॉल निकालता है। इधर उसे ऐसा करता देख बीच पर मौजूद लोगों की आंखें फटी रह गईं। उन्हें यकीन नहीं हुआ कि छोटे से बैग से इतनी बड़ी बॉल कैसे निकाल दी।

बैग से बाहर निकाली लड़की

देखकर हैरानी होती है कि शख्स एक-एक कर बैग से बहुत सारी चीजें बाहर निकलता है। वो बैग से चेयर तक निकाल देता हैं। मगर आखिर में शख्स ने जो किया किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है। चौंक जाएंगे कि शख्स ने बैग से खूबसूरत लड़की तक बाहर निकाल दी। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो दिमाग की बत्ती गुल कर देगा।

End Of Feed