Video: 13000 फीट की ऊंचाई पर हवा में लहराया महाकुम्भ का झंडा, भारत की बेटी ने विदेश में किया अजब कारनामा

Maha Kumbh 2025 Flag Video: इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैंकॉक में​​ स्‍काई डाइव‍िंग करते हुए अनामिका शर्मा ने महाकुंभ 2025 का झंडा फहराया। अनामिका शर्मा ने आकाश में 13 हजार फीट की ऊंचाई से महाकुंभ के झंडे के साथ छलांग लगाई।

13000 फीट की ऊंचाई पर महाकुंभ का झंडा (तस्वीर साभार- एक्स)

Maha Kumbh 2025 Flag Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े मेले का आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है। उम्मीद है कि इस मेले में 40 करोड़ लोग आएंगे। इस बीच एक अद्वितीय घटना ने पूरे भारत को गौरवान्वित कर दिया है। दरअसल, प्रयागराज की रहने वाली अनामिका शर्मा नाम की महिला ने बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई पर महाकुंभ का झंडा फहराकर देश का दिल जीत लिया है।

अनामिका शर्मा का वायरल हो रहा वीडियो

अनामिका शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैंकॉक में स्‍काई डाइव‍िंग करते हुए अनामिका शर्मा ने महाकुंभ 2025 का झंडा फहराया। अनामिका शर्मा ने आकाश में 13 हजार फीट की ऊंचाई से महाकुंभ के झंडे के साथ छलांग लगाई। उन्होंने आठ जनवरी को बैंकॉक में महाकुंभ का आधिकारिक झंडा फहराया। इसके साथ उन्होंने एक तरह से दुनिया को प्रयागराज के महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। सबसे पहले देखें यह दिल छूने वाला वीडियो-

End Of Feed