Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगे डोम सिटी का वीडियो आया सामने, एक रात का किराया सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
इंस्टाग्राम पर एक इन्फ्लूएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रयागराज महाकुंभ में लगे डोम सिटी के रात का किराया बता रहा है, जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
महाकुंभ में लगा डोम सिटी (Instagram)
- महाकुंभ में लगा डोम सिटी
- बुलेटप्रूफ कांच से बना है डोम सिटी
- 51 करोड़ की लागत से तैयार हुआ डोम सिटी
Mahakumbh 2025 Dome City: इस साल प्रयागराज में होने वाला कुंभ मेला 'पूर्ण महाकुंभ' है यानी 144 साल बाद यह महाकुंभ की स्थिति बन रही है। ऐसे में इस बार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज महाकुंभ को लेकर काफी व्यवस्थाएं की गई है। यहां आम व्यवस्था से लेकर लग्जरी व्यवस्था तक सबका ख्याल रखा गया है। इसके लिए प्रयागराज को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई सारे वीडियो भी सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें - महाकुंभ से पहले दुल्हन की तरह सजाई गई संगम नगरी, इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो को देख मंत्रमुग्ध हो जाएंगे
महाकुंभ में ठहरने के लिए डोम सिटी भी लगाई गई है, जिसकी लागत तकरीबन 51 करोड रुपए बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर एक इनफ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो डोम सिटी में एक रात ठहरने का किराया बता रहा है जिसको सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, इनफ्लुएंसर के मुताबिक बुलेटप्रूफ कांच से बने डोम सिटी के एक रात का किराया तकरीबन 61,000 रुपया है। जबकि शाही स्नान वाले दिन इस डोम सिटी का किराया 81,000 रुपए तक होने वाला है।
महाकुंभ में लगे डोम सिटी पर लोगों का रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डोम सिटी कितना सुंदर लग रहा है। खुले आसमान के नीचे रहना उससे भी अधिक रोमांचक होने वाला है। इस पर काफी यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इसका किराया सुनकर चक्कर आने लगा। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसका किराया भरने पर कोहरे में तारे दिख जाएंगे। बता दें, इस वीडियो को 'traveler.ajay' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें
दुनिया के सबसे बड़े बाज का Video देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें, शख्स के कंधे पर बैठा आया नजर
आज के दिन का सबसे प्यारा Video हुआ वायरल, गाय को मां मान उनकी गोद में लेटी नजर आई लड़की
Ajab Gajab: चोरी करने के लिए घर में घुसा, कीमती सामान ना मिला तो महिला को Kiss करके भागा चोर
हज यात्रा पर मक्का गए थे शाहरुख खान और गौरी खान ? वायरल तस्वीर का सच सुन होश उड़ जाएंगे
कैब में रोमांस किया तो खैर नहीं ? ऑटो ड्राइवर ने कपल्स को दी ऐसी चेतावनी, पढ़कर यूजर्स की छूट गई हंसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited