Kumbh Mela Video: सोशल मीडिया की चकाचौंध के बिना ऐसे होता था कुंभ मेला, 70 साल पुराना वीडियो वायरल

Kumbh Mela Video: DD National ने इंस्‍टाग्राम पर कुंभ सेवा शिविर-1974 का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें 70 बरस पहले हुए आयोजन में व्‍यवस्‍थाओं के बारे में बताया गया है।

कुंभ मेला 1974 का वायरल वीडियो।

Kumbh Mela Video: उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 13 जनवरी से शुरू होने वाला ये महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। श्रद्धालुओं की चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था से लेकर सनातन धर्म की भव्‍यता तक इस मेले में दुनिया को बहुत कुछ देखने को भी मिलेगा। दावा किया जा रहा है कि, दुनिया के सबसे बड़े इस धार्मिक मेले में 40 से 45 करोड़ पर्यटक आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी महाकुंभ 2025 से जुड़ी सारी अपडेट लोगों को वीडियो और रील के माध्‍यम से मिल रही है। इसमें अमृत स्‍नान, ठहरने की व्‍यवस्‍था, दर्शन-पूजा-पाठ की व्‍यवस्‍था इत्‍यादि से जुड़ी काफी जानकारी दी जा रही है। मगर इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि 70 साल पुराना यानी 1974 का बताया जा रहा है। इस वीडियो में 1974 के कुंभ मेले की झलकियां दिखाई गई हैं।

कुंभ मेला-1974 का आयोजन

इंस्‍टाग्राम पर DD National के हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप कुंभ सेवा शिविर की झलकियां देख सकते हैं। इसमें घायलों के प्राथमिक उपचार, पुलिस द्वारा संचालन, आने-जाने के अलग रास्‍ते, भीड़ नियंत्रण के लिए वायरलेस डिवाइस के उपयोग, भूले-भटके लोगों के लिए सहायता केंद्र, लाउडस्‍पीकर की व्‍यवस्‍था, यूपी के तत्‍कालीन सीएम गोविन्‍द वल्‍लभ पंत द्वारा निरीक्षण और अखाड़ों के आगमन के बारे में बताया जा रहा है। वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है कि, 'आस्था, श्रद्धा और इतिहास का अद्भुत संगम! 1954 का प्रयागराज कुंभ, जहां लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।'

यूजर्स ने भी दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया और इंटरनेट की इस चकाचौंध से पहले कुंभ मेले के आयोजन को देख यूजर्स भी काफी उत्साहित दिखे। कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने कहा कि, 'यह बहुत ही अद्भुत है और पुराना निकालना चाहिए ताकि कैसे-कैसे श्रद्धालुओं में परिवर्तन हुआ है लोगों को पता चल सके।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'क्‍या जमाना था कितने सिंपल लोग थे।' तीसरे यूजर ने स्‍वच्‍छ त्रिवेणी की तारीफ की तो वहीं कई यूजर्स ने 'हर-हर गंगे' जैसे उद्घोष लिखे।

End Of Feed