Mahakumbh में अपनी लापता सास के लिए रोती महिला का वीडियो वायरल, इमोशनल कर देगा ये Video
Viral Video: वायरल वीडियो में एक महिला रोती हुई बहू से पूछ रही है, 'क्या हुआ, क्यों रो रही हो?'महिला बताती है कि वह अपनी सास के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थी और अब सास गायब हैं। मौके पर मौजूद लोग महिला को सांत्वना देते हैं और कहते हैं कि, चिंता की कोई बात नहीं है।

सास के खोने पर रोती हुई महिला।
Viral Video: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियोज तो मजेदार है मगर कई ऐसे भी वीडियो हैं जिन्हें देखकर लोग इमोशनल हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपनी लापता सास को खोजते हुए रोने लगती है। यूजर्स के बीच इस बात की चर्चा है कि, इस दौर में जहां सासों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स और कंटेंट बनाए जा रहे हैं, वहीं एक बहू अपने सास के प्रति कितनी जिम्मेदार है।
वायरल वीडियो में एक महिला रोती हुई बहू से पूछ रही है, 'क्या हुआ, क्यों रो रही हो?'महिला बताती है कि वह अपनी सास के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थी और अब सास गायब हैं। मौके पर मौजूद लोग महिला को सांत्वना देते हैं और कहते हैं कि, चिंता की कोई बात नहीं है, उसे घोषणा करने का सुझाव देते हैं और उसे भरोसा दिलाते हैं कि पुलिस मौजूद है और उसकी सास को ढूंढ़ लेगी। वे उसे रोने से मना करते हैं। इस वायरल वीडियो को 2.33 लाख लोगों ने लाइक किया है और 56,000 लोगों ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है - "महाकुंभ का एक मार्मिक दृश्य, सास के लिए रोती हुई बहू।"
इस वायरल वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा, 'हम गांव वाले हैं, हमने अभी तक अपने संस्कार नहीं खोए हैं। इस बहन ने यह साबित कर दिया है।' दूसरे यूजर ने कहा है कि, 'बहू के आंसू बता रहे हैं कि उसे ससुराल में सास नहीं, मां मिली है।' एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि, 'आजकल ऐसी बहुएं हैं जो चाहती हैं कि उनकी सास, ननद और बाकी सभी लोग उनसे दूर रहें, सिर्फ़ पति-पत्नी ही बचे रहें। उनका मानना है कि सिर्फ़ 2% बहुएं ही वीडियो में दिख रही बहुओं जैसी हैं, जो पुरानी परंपराओं को बचाए हुए हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Viral Post: कर्नाटक के ऑटो चालक ने कन्नड़ न बोलने वालों के प्रति दिखाई नफरत, कंटेंट क्रिएटर का जवाब दिल जीत लेगा

Viral Photo: फास्ट फूड के शौकीन शख्स ने घटाया 124 kg से ज्यादा वजन, बताया किस आदत ने बदल दी उसकी जिंदगी

भारत के Unpaid Internship Culture पर की गई रेडिट पोस्ट हुई वायरल, यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन

'जंगल के राजा' शेर ने लाइफ में पहली बार चखी सब्जी फिर दिया ऐसा रिएक्शन, Video इंटरनेट पर हो गया वायरल

Viral Video: पार्क में रोमांस कर रहे थे नाग-नागिन, तभी गांव वालों को चल गया पता, फिर जो हुआ देखकर यकीन नहीं होगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited