Mahakumbh में अपनी लापता सास के लिए रोती महिला का वीडियो वायरल, इमोशनल कर देगा ये Video

Viral Video: वायरल वीडियो में एक महिला रोती हुई बहू से पूछ रही है, 'क्या हुआ, क्यों रो रही हो?'महिला बताती है कि वह अपनी सास के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थी और अब सास गायब हैं। मौके पर मौजूद लोग महिला को सांत्वना देते हैं और कहते हैं कि, चिंता की कोई बात नहीं है।

सास के खोने पर रोती हुई महिला।

Viral Video: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियोज तो मजेदार है मगर कई ऐसे भी वीडियो हैं जिन्‍हें देखकर लोग इमोशनल हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला अपनी लापता सास को खोजते हुए रोने लगती है। यूजर्स के बीच इस बात की चर्चा है कि, इस दौर में जहां सासों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स और कंटेंट बनाए जा रहे हैं, वहीं एक बहू अपने सास के प्रति कितनी जिम्‍मेदार है।

वायरल वीडियो में एक महिला रोती हुई बहू से पूछ रही है, 'क्या हुआ, क्यों रो रही हो?'महिला बताती है कि वह अपनी सास के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थी और अब सास गायब हैं। मौके पर मौजूद लोग महिला को सांत्वना देते हैं और कहते हैं कि, चिंता की कोई बात नहीं है, उसे घोषणा करने का सुझाव देते हैं और उसे भरोसा दिलाते हैं कि पुलिस मौजूद है और उसकी सास को ढूंढ़ लेगी। वे उसे रोने से मना करते हैं। इस वायरल वीडियो को 2.33 लाख लोगों ने लाइक किया है और 56,000 लोगों ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है - "महाकुंभ का एक मार्मिक दृश्य, सास के लिए रोती हुई बहू।"

इस वायरल वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा, 'हम गांव वाले हैं, हमने अभी तक अपने संस्कार नहीं खोए हैं। इस बहन ने यह साबित कर दिया है।' दूसरे यूजर ने कहा है कि, 'बहू के आंसू बता रहे हैं कि उसे ससुराल में सास नहीं, मां मिली है।' एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि, 'आजकल ऐसी बहुएं हैं जो चाहती हैं कि उनकी सास, ननद और बाकी सभी लोग उनसे दूर रहें, सिर्फ़ पति-पत्नी ही बचे रहें। उनका मानना है कि सिर्फ़ 2% बहुएं ही वीडियो में दिख रही बहुओं जैसी हैं, जो पुरानी परंपराओं को बचाए हुए हैं।'

End Of Feed