Mahakumbh Video: यूट्यूबर के सवाल पर भड़क उठे बाबा फिर चिमटे से दनादन दिया प्रसाद, यूजर्स बोले- 'बाबा से पंगा नहीं'

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में अपने टेंट में बाबा ध्‍यान लगाए हुए थे तभी उनके पास एक यू-ट्रयूबर पहुंच गया। उसने माइक लगाकर बाबा से पूछा- 'कब से महाराज जी आप संन्‍यासी संप्रदाय में शामिल हुए?' बाबा जवाब देते हैं- बचपन से ही।

Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का आज पहला अमृत स्‍नान है। इस दौरान महाकुंभ के अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। मगर नाखून बाबा का एक वीडियो आज काफी वायरल हो रहा है। इसमें उनको एक यूट्यूबर से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है जिसके सवाल पूछते ही वे उस पर भड़क जाते हैं। सवाल पर भड़के बाबा ने चिमटा लेकर यूट्यूबर की पिटाई शुरू कर दी। यूट्यूबर को कथित पत्रकार बताया जा रहा है जो कि, पिटाई होने के बाद माइक लेकर भागता नजर आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं।

महाकुंभ में अपने टेंट में बाबा ध्‍यान लगाए हुए थे तभी उनके पास एक यू-ट्रयूबर पहुंच गया। उसने माइक लगाकर बाबा से पूछा- 'कब से महाराज जी आप संन्‍यासी संप्रदाय में शामिल हुए?' बाबा जवाब देते हैं- बचपन से ही। इस जवाब के बाद यू-ट्रयूबर फिर आगे कहता है-'बचपन से ही महाराज जी?' बाबा कहते हैं- 'और क्‍या देखा तुमने।' इसके बाद यू-ट्यूबर ने अगला सवाल पूछा कि 'महाराज जी कौन सा आप लोग भजन करते हैं भगवान का?' बाबा गुस्से में आकर यूट्यूबर से कहते हैं- 'तमाशा हम दिखाएंगे? चल उठ।' इसके बाद बाबा भड़क जाते हैं और बगल में रखा चिमटा उठाकर उसकी दनादन पिटाई शुरू कर देते हैं। घटना पर सोशल मीडिया में लोगों ने खूब मौज ली है। बाबा के इस रौद्र रूप को देखकर यू-ट्यूबर वहां से भाग खड़ा होता है।

इतना होने के बाद बाबा अपना गुस्‍सा जाहिर करते हुए कहते हैं,'फालतू बात करेगा, संतों को फालतू गलत बोलेगा, चिमटा। वह वहां पर मौजूद अन्य लोगों से सवाल करते हुए कहते हैं- तुम लोग देख रहे हो ना क्‍या गलत बोला इसने।' वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, 'बाबाओं से सवाल सोच समझकर पूछें।' दूसरे ने लिखा कि, 'और भाई आ गया स्‍वाद।' तीसरे ने क‍हा कि, 'मिल गए व्‍यूज़।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited