Mahakumbh Viral Photo: महाकुंभ मेले में अपनी दिवंगत मां की फोटो लेकर पहुंचा शख्‍स, देखकर यूजर्स भी हुए इमोशनल

Mahakumbh Viral Photo: संगम पर खड़ा यह शख्‍स गंगा में पवित्र स्नान करने का इंतजार कर रहा था। तस्वीर को एक्स (पहले ट्विटर) पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, 'इसे ही हम प्यार कहते हैं, है न?'

मां की फोटो लेकर पहुंचा शख्‍स।

Mahakumbh Viral Photo: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक अन्‍य वायरल फोटो में एक व्यक्ति को उसकी दिवंगत मां की तस्वीर लेकर आए हुए देखा गया। महाकुंभ, जहां लाखों श्रद्धालु पहले से ही गंगा के तट पर डेरा जमा चुके हैं और प्रात: काल नदी में महास्नान करते हैं....ऐसे मेले में इस दृश्‍य ने लोगों को सोशल मीडिया पर इमोशनल कर दिया। इस भव्य आयोजन की झलकियां दिखाने वाली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं। ऐसी ही एक पोस्ट में, एक बुज़ुर्ग व्यक्ति को अपनी दिवंगत माँ की फ्रेम वाली तस्वीर के साथ देखा गया।

दावा किया जा रहा है कि, संगम पर खड़ा यह शख्‍स गंगा में पवित्र स्नान करने का इंतजार कर रहा था। तस्वीर को एक्स (पहले ट्विटर) पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, 'इसे ही हम प्यार कहते हैं, है न?' यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई, जिसमें दर्शकों ने बेटे के अपनी मां के प्रति बिना शर्त प्यार दिखाया। कमेंट सेक्शन भी नम आंखों और लाल दिल वाले इमोजी से भरा हुआ था। फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, 'वास्तव में, यह सच्चा प्यार है जिसकी आज की दुनिया में कमी है।' दूसरे ने कहा कि, 'उन धुंधली आंखों से पता चलता है कि उसके मन में उसके लिए कितना प्यार था।' तीसरे ने कहा कि, 'इस पोस्ट ने मेरा दिन बना दिया।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'उनके जैसा बेटा पाना बहुत सौभाग्य की बात है। भगवान उनकी मां की आत्मा को शांति प्रदान करें।' एक अन्‍य ने बताया कि 'मैंने अपने दादा से भी वादा किया था कि मैं उन्हें बैजनाथ धाम ले जाऊंगा, लेकिन उनका निधन हो गया, फिर मैंने उनकी फोटो भी अपने साथ ले ली और अपना वादा पूरा किया।' वहीं, एक ने कहा कि, 'मेरे पास इस प्यार को परिभाषित करने के लिए कोई शब्द नहीं है।'

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सात-रिंग सुरक्षा योजना लागू की है। पूरे परिसर में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला अधिकारियों ने कुल 2,751 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। संगम और टेंट के आस-पास के प्रमुख स्थानों को एआई-सक्षम कैमरों की निगरानी में रखा गया है।

End Of Feed