होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mahakumbh v/s Coldplay ! इंटरनेट पर भारतीयों ने सबसे ज्‍यादा क्‍या खोजा ? Google Search की रिपोर्ट देख चौंक जाएंगे

Mahakumbh v/s Coldplay: वायरल हो रही इस पोस्‍ट में पूछा गया था कि, 'क्या आपके राज्य ने पिछले 90 दिनों में कोल्डप्ले या महाकुंभ के बारे में ज़्यादा गूगल किया?' मैप में कोल्डप्ले सर्च वाले राज्यों को नीले रंग और महाकुंभ पर सर्च करने वाले राज्‍यों को लाल रंग से दर्शाया गया है।

कोल्डप्‍ले बनाम महाकुंभ।कोल्डप्‍ले बनाम महाकुंभ।कोल्डप्‍ले बनाम महाकुंभ।
कोल्डप्‍ले बनाम महाकुंभ।

Mahakumbh v/s Coldplay: भारत में इन दिनों दो आयोजनों ने महफिल लूटी हुई है। पहला प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ और दूसरा मुंबई-अहमदाबाद में आयोजित कोल्‍डप्‍ले कॉन्‍सर्ट। दोनों ही आयोजनों ने नवंबर, 2024 से ही सोशल मीडिया पर माहौल बनाना शुरू कर दिया था। यही वजह है कि, 2035 की जनवरी में ही दोनों कार्यक्रमों को लेकर लोगों में काफी उत्‍साह नजर आया। एक्स पर इंडिया इन पिक्सल्स नामक अकाउंट ने एक दिलचस्प मैप शेयर किया है जिसमें इस बात का विश्लेषण किया गया है कि किन 'कोल्डप्ले' और 'महाकुंभ' में भारतीय राज्‍यों में किस विषय पर सबसे ज्‍यादा सर्च किया।

वायरल हो रही इस पोस्‍ट में पूछा गया था कि, 'क्या आपके राज्य ने पिछले 90 दिनों में कोल्डप्ले या महाकुंभ के बारे में ज़्यादा गूगल किया?' मैप में कोल्डप्ले सर्च वाले राज्यों को नीले रंग और महाकुंभ पर सर्च करने वाले राज्‍यों को लाल रंग से दर्शाया गया है। नवंबर से गूगल ट्रेंड के आधार पर कोल्‍डप्‍ले और महाकुंभ को 100 के पैमाने पर रैंकिंग दी गई है। इंडिया इन पिक्सल्स द्वारा साझा किए गए डेटा के अनुसार, बिहार ने महाकुंभ को सबसे ज़्यादा गूगल किया। जबकि, मिज़ोरम में कोल्डप्ले सबसे ज़्यादा ज्‍यादा सर्च किया गया। महाकुंभ के बारे में जानने के लिए जिन राज्यों ने प्राथमिकता दी, उनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल थे।

गौरतलब है कि रिपोर्ट में सामने आया है- 'कोल्डप्ले के सबसे बड़े प्रशंसक पूर्वोत्तर में हैं, जहां नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और मेघालय ने महाकुंभ की बजाय कोल्डप्ले के बारे में सर्च करना पसंद किया। दक्षिणी राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी ने भी ग्रैमी विजेता बैंड को प्राथमिकता दी। इस बीच, गोवा को 0 स्थान मिला जिससे दोनों इवेंट के लिए खोज में बराबरी हो गई। हालांकि, गुजरात और महाराष्ट्र में कोल्डप्ले के कई संगीत कार्यक्रम आयोजित हुए, फिर भी दोनों राज्यों में गूगल सर्च का रुझान महाकुंभ की ओर रहा।

End Of Feed