बिन बुलाए दावत खाने पहुंच गया शख्स, घराती ने फिर ऐसा हाल किया रोने लगा बेचारा, देखिए VIDEO

Shadi Ka Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि बिन बुलाए दावत उड़ा शख्स जब पकड़ा गया तो बेचारा बच्चों की तरह होने लगा। फिर एक शख्स ने उसे ऐसी फटकार लगाई कि बेचारा तुरंत नौ दो ग्यारह हो गया।

बिना बुलाए शादी में पहुंचा शख्स दूल्हे के साथ करने लगा भोजन। (Photo/Twitter)

Shadi Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में विवाह से जुड़े ढेरों वीडियो मौजूद हैं। हर रोज बड़ी तादाद में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो यहां शेयर भी किए जाते हैं। इनमें कुछ इतने मजेदार होते हैं जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो आपको बहुत हंसाने वाला है। दरअसल वीडियो में एक शख्स बिना न्योता मिले विवाह में शामिल होने पहुंच गया। यहां शख्स खाने की टेबल पर बैठा लजीज भोजन का लुत्फ उठा रहा था कि तभी बेचारे को पकड़ लिया गया। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया सबसे ज्यादा हंसाने वाला है।

शादी में पहुंचा बिन बुलाया मेहमान

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि खाने की टेबल लगी है और करीबी मेहमान कुर्सियों पर बैठे हैं। सभी लजीज खाने का लुत्फ उठा रहे हैं मगर तभी लड़की पक्ष को भोजन कर रहे एक शख्स पर शक हुआ है। अब फ्रेम में जो कुछ नजर आता है सबसे ज्यादा मजेदार होने वाला है। इसमें देखेंगे कि दुल्हन पक्ष से कोई शख्स के करीब पहुंचा और उससे सवाल पूछा। पूछा गया कि वो बारात की तरफ से या फिर घरवालों की तरफ से विवाह में शामिल हुआ है। इधर जवाब देने में शख्स की जबान लड़खड़ाने लगी।

देखिए वीडियो

रोने लगा शख्स

अब कुछ ही सेकंड में अंदाजा हो गया कि शख्स बिना न्योता के विवाह में पहुंचा है और लजीज भोजन का लुत्फ उठा रहा था। मजेदार नजारे में देखेंगे कि शख्स तुरंत खाने की टेबल से उठा दिया गया और रोने जैसे मुंह बना लिया। आखिर में घराती ने उसका ऐसा हाल किया कि बेचारा चुपचाप विवाह स्थल से निकल गया। मालूम हो कि बिना न्योते के विवाह में पहुंचे शख्स का वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो एक्स पर @ChapraZila नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed