अजब-गजब! कड़ी मेहनत और सालों की मेहनत रंग ले आई, सिक्कों से भरा बैग लेकर पहुंचा एजेंसी और खरीद ली नई स्कूटर

ट्वीटर पर शेयर किया गया यह वीडियो इतना शानदार है कि आपको आपकी बचपना याद आ जाएगा। इस वीडियो में शख्स पहले तो सिक्कों से भरी एक बोरी लेकर एजेंसी पहुंचा और फिर एक स्कूटर खरीद ली, जो काफी वायरल हो रहा है।

Viral_Video (22)

शख्स ने सिक्कों से खरीदा स्कूटर (Photo Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • सिक्कों से खरीदा स्कूटर
  • पूरे स्टाफ ने मिलकर काउंट किया पैसा
  • वायरल हो रहा ये मजेदार वीडियो

Viral Video of Scooter bought with Coins in Assam: असम का एक वीडियो (Viral Video) सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद आपको आश्चर्य भी होगा और शायद अपना बचपन भी याद जाए। जी हां, ये वीडियो इतना शानदार है कि आप इसे देखने के बाद अपने बीते दिन को जरूर याद करेंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आपकी बचपन की यादें भी ताजा हो जाएंगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो (Social Media Viral Video) असम के डारंग जिले का है, जिसमें सिपाझर इलाके के निवासी मोहम्मद सैदुल हक ने सिक्कों से भरी बोरी से एक स्कूटी खरीदा। यह सुनने पर आपको जितना आश्चर्य हो रहा है, उससे कई ज्यादा आश्चर्य आपको यह वीडियो देखने के बाद होगा। आलम यह है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपनी वो पुरानी यादें याद आएंगी, जिसे आप कब का भूल चुके हैं। जब आप सिक्कों का ढेर लेकर मार्केट जाते थे और सामान खरीदते थे।

सिक्कों से भरी बोरी से खरीद ली स्कूटर

ट्वीटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर लोगों ने कई बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। इनमें से एक यूजर ने कहा कि बूंद-बूंद से सागर भरता है...बधाई! वहीं, दूसरे यूजर ने बड़ा प्यारा कमेंट किया कि 'जहां एक ओर अधिकतर लोग पर्सलन लोन लेकर आलीशन जिंदगी जीना पसंद करते हैं। वहीं, दूसरी ओर यह शख्स अपने सपने को पूरा करने के लिए कितना कड़ी मेहनत और सालों की बचत से स्कूटी खरीदा।' लाइक्स और कमेंट की बात की जाए तो इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और इसे काफी बार रिट्वीट भी किया जा चुका है। वीडियो (Trending Video) ट्वीटर पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है। इस वीडियो को '@ANI' के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको यह वीडियो कैसी लगी, कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited