Video: जंगल के राजा शेर को शख्स ने समझ लिया भेड़-बकरी! पतला सा डंडा लेकर रेलवे ट्रैक से भगाया

Lion Video: एक शख्स जैसे ही शेर को रेलवे ट्रैक पर देखता है। वह अपने हाथ में एक पतला सा डंडा लेकर उसे भगाने लगता है। आप देख सकते हैं कि उस पतले से डंडे से शख्स शेर को खदेड़कर रेलवे ट्रैक से बाहर कर देता है।

शेर का वीडियो (ट्विटर)

Lion Video: शेर को जंगल का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है। अपने इलाके में पाकर शेर बड़े से बड़े जानवरों को चीर-फाड़कर रख देता है। हालांकि, कई बार शेर छोटे-मोटे जानवरों से भी मात खा जाता है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स जंगल के राजा शेर को भेड़-बकरी की तरह ट्रीट करता दिखाई दे रहा है।

हैरान करने वाला वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल का राजा शेर गलती से एक इंसानी बस्ती में घुस जाता है। वह चलते-चलते एक रेलवे ट्रैक के पास पहुंच जाता है। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर कुछ लोग मौजूद होते हैं। इसमें से एक शख्स जैसे ही शेर को रेलवे ट्रैक पर देखता है। वह अपने हाथ में एक पतला सा डंडा लेकर उसे भगाने लगता है। आप देख सकते हैं कि उस पतले से डंडे से शख्स शेर को खदेड़कर रेलवे ट्रैक से बाहर कर देता है। देखें हैरान करने वाला वीडियो-

End Of Feed