होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Yimmy Yimmy गाने पर शख्स ने किया इतना खतरनाक डांस, अदाएं देख दीवाने हुए यूजर्स, देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर डांस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स ने यिम्मी यिम्मी गाने पर कमाल का डांस किया है।

Yimmy Yimmy Song Dance VideoYimmy Yimmy Song Dance VideoYimmy Yimmy Song Dance Video

यिम्मी यिम्मी गाने पर शख्स ने किया गजब का डांस (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • शख्स ने किया कमाल का डांस
  • डांस देख फैन हुए लोग
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Yimmy Yimmy Song Dance Video: इंटरनेट पर डांस के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे में कुछ तो ऐसे हैं, जिन्हें देखकर ताज्जुब होता है कि ऐसा भी हो सकता है। खासतौर पर जब महिलाओं के डांस पुरुष करने लगे। जी हां, ऐसे कई सारे वीडियो (Viral Video) आपने देखें होंगे, जिसमें लड़के हीरोइनों जैसे कमाल के डांस करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो इतना शानदार है कि आप पर उससे नजर ही नहीं हटेगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक शख्स हाल ही में रिलीज हुए यिम्मी यिम्मी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है, जो इतना गजब का है कि आपकी नजर नहीं हटेगी। ये गाना जैकलीन फर्नांडिस का है और जैसे जैकलीन के मूव्स गाने में आपने देखे हैं, बिल्कुल वैसे ही आप इस शख्स को डांस करते हुए देख सकते हैं। यूजर्स को भी इस शख्स का डांस काफी पसंद आ रहा है, जो इतना कमाल का है कि आप देखते रह जाएंगे।

यिम्मी यिम्मी गाने पर शख्स ने किया गजब का डांस

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि इतना गजब तो महिलाएं भी डांस ना कर पाएं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसका डांस देख तो जैकलीन को भूल गया। बता दें, इस वीडियो को 'rrajunflo' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.1 मिलियन से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। ऐसे में आपको ये वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed