मैदान में कूद गए बच्चों के फूफा, फिर किया ऐसा डांस पेट पकड़कर हंसेंगे

Viral Video: सामने आया डांस वीडियो इतना जबरदस्त है कि देखकर किसी की भी हंसी नहीं रुकेगी। इसमें शख्स के एक-एक स्टेप पर खूब हंसी आती है।

शादी में फूफा ने दिखाया जबरदस्त डांस। (फोटो सोर्स-वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • विवाह में शख्स ने किया जबरदस्त डांस
  • एक ही स्टेप देखकर हो जाएंगे फैन
  • आते ही वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: अक्सर कहा जाता है ब्याह-शादियों में फूफा सबसे पहले नाराज होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि फूफा यानी मौसा जी की मर्जी के मुताबिक विवाह में तैयारियां नहीं होती। मगर क्या हो जब ऐसे ही एक फूफा विवाह से इतने खुश हो कि स्टेज तोड़ डांस कर दिखाएं। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा। वीडियो कुछ ही समय में बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

शख्स ने दिखाया करंट डांस

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो साफतौर पर विवाह से जुड़ा मालूम होता है। हर तरफ खुशी का माहौल है। डीजे भी लगा है और लोग जमकर डांस कर रहे हैं। मगर एकाएक तभी एक शख्स स्टेज पर पहुंचा। मालूम होता है कि शख्स ने अपनी पसंद का गाना लगवाया और डांस शुरू कर दिया। शख्स ने डांस के पहले ही स्टेज में सबको हंसा दिया। उसके डांस स्टेज इतने अलग हैं कि पेट पकड़कर हंसने लगेंगे।। इसमें शख्स ऐसे स्टेप दिखाता है मानो उसे करंट लग गया है

End Of Feed