होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

होटल के रूम में ऐसी जगह लगाया खुफिया कैमरा, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, देखिए VIDEO

Viral Video Today: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि एक शख्स ने ठहरने के लिए होटल में रूम बुक किया। मगर जब उसने रूम को जांचना शुरू किया तो रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा दिखाई दिया।

Today Viral VideoToday Viral VideoToday Viral Video

रूम में खुफिया जगह फिट कर दिया कैमरा। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: लोगों को जब भी मौका मिलता है तुरंत ट्रैवलिंग के लिए निकल पड़ते हैं। ट्रैवलिंग के दौरान ठहरने के लिए होटल की जरुरत भी पड़ती है। सोशल मीडिया में अभी एक ऐसे ही होटल के रूम से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें ऐसा कुछ नजर आता है कि कमरा बुक करने से पहले कोई भी सौ बार सोचेगा। दरअसल रूम में निजी पलों को कैद करने के लिए खुफिया कैमरा लगाया गया होता है। इसमें देखेंगे कि कैमरा ऐसी जगह फिट क्या गया था, जिसकी कल्पना भी शायद ही कोई कर पाएगा। रूम से जुड़ा ये वीडियो अभी तक हजारों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

रूम में लगाया खुफिया कैमरा

शुरुआत से वीडियो देखने में मालूम होता है कि ट्रैवलिंग के शौकीन किसी शख्स ने होटल में कमरा बुक किया। शख्स कमरे में दाखिल हुआ और मगर उसने पहले रूम को जांचने का निर्णय लिया। यानी कहीं पर कोई खुफिया कैमरा तो फिट नहीं किया गया, जिससे रिकॉर्डिंग की जा सकती हो। अब शख्स ने रूम की लाइट बंद कर दी और टॉर्च की मदद से रूम की जांच करने लगा। शख्स धीरे-धीरे चीजों को जांचता है और इसी क्रम में दीवार घड़ी के पास पहुंचा। यहां शख्स ने जैसे ही टॉर्च दिखाई घड़ी में एक नंबर की अंदर एक लाइट जलती हुई नजर आई।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

बारीकी से देखा तो पता चला कि घड़ी के अंदर ही खुफिया कैमरा फिट गया था। देखकर हैरान हो जाएंगे उस कैमरे में बाथरूम के बिल्कुल करीब में फिट गया था। वीडियो में ये एक ऐसा हिस्सा है जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर gk_questions_ncert नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed