Viral Video: चलती ट्रेन में पतंग उड़ाता दिखा शख्स, ऐसी पतंगबाजी देख दंग रह जाएंगे आप

एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के गेट पर खड़े होकर पतंग उड़ा रहा है। ऐसे में उसकी दिलेरी देख हर कोई दंग रह गया।

Flying Kite Through Train

ट्रेन के गेट पर खड़े होकर शख्स ने उड़ाई पतंग (X)

मुख्य बातें
  • ट्रेन से उड़ाई पतंग
  • गेट पर खड़े होकर की पतंगबाजी
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Flying Kite Through Train: भारतीय लोगों को हर चीज में किक चाहिए होती है, वही वाली किक जो सलमान खान की मूवी में दंबग सुपरस्टार को मिलती थी। ऐसे में यहां के लोग कब कौन सी कलाकारी कर जाए, कोई भरोसा नहीं है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर ऐसा ही कुछ करता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देख आप दंग रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें - Viral Video: जैसे ही सोकर उठा शख्स, सामने अपनी शेरनी के साथ बैठा था शेर, नजारा देख यूजर्स बोले - भाई नींद कैसे आ गई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर आराम से पतंगबाजी कर रहा है। हालांकि, ये काफी खतरनाक हो सकता है लेकिन शख्स को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। उसका ध्यान सिर्फ उसकी पतंग पर है और उसके इस वीडियो को लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे आम लोगों को ऐसे खतरनाक स्टंट से बचना चाहिए। क्योंकि खतरा कहकर नहीं आता।

ट्रेन के गेट पर खड़े होकर शख्स ने उड़ाई पतंग

एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि लड़के पतंग उड़ाना और क्रिकेट खेलना कहीं भी शुरू कर सकते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इंडियंस आर प्रो। बता दें, इस वीडियो को '@itztheani' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं और काफी लोगों ने लाइक भी किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited