World Radio Day: शौक बड़ी चीज है...इस शख्स के पास 100 से ज्यादा विंटेज रेडियो का कलेक्शन, देखें VIDEO

Vintage Radio Collection: 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है। गुजरात में एक ऐसा शख्स है, जिसके पास 1927 से लेकर 2022 तक के हर तरह के रेडियो मौजूद हैं।

मुख्य बातें
  • आज विश्व रेडियो दिवस
  • धवल भंडारी के पास एंटीक रेडियो का कलेक्शन
  • 100 से ज्यादा रेडियो है धवल भंडारी के पास

Vintage Radio Collection: कहते हैं शौक बड़ी चीज है। शौक को पूरा करने के लिए कुछ लोग काफी पैसे भी खर्च करते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें एंटीक चीजों को कलेक्शन करने का शौक होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास विंटेज रेडियो का शानदार कलेक्शन है। रेडियो दिवस पर हम आपको मिलवाने जा रहे हैं धवल भंडारी से, जिनके पास 1927 से लेकर 2022 तक के हर तरह के रेडियो मौजूद हैं।

संबंधित खबरें

वर्तमान समय में स्मार्टफोंस का जबरदस्त ट्रेंड चला है, लेकिन इस ट्रेंड में कई ऐसे लोग भी हैं, जो एंटीक चीजों के दीवाने होते हैं। गुजरात के सूरत के रहने वाले धवल भंडारी भी इन्हीं में से एक हैं, जिनके पास रेडियो का शानदार कलेक्शन है। रेडियो के शौकीन इस युवक के पास 100 से ज्यादा देसी और विदेशी बनावट के रेडियो का संग्रह है, जिनमें से बहुत सारे तो अब सही कंडीशन में हैं।

संबंधित खबरें

एंटीक रेडियो का धांसू कलेक्शन

संबंधित खबरें
End Of Feed