मकान मालिक को किराया देने के नहीं थे पैसे, शख्स ने किडनी बेचने का दिया विज्ञापन, कुछ और ही निकली सच्चाई

Viral News: शख्स को ढंग का किराये का घर नहीं मिल रहा था तो उसने जो अनोखा विज्ञापन छपवाया। उसमें शख्स ने जो लिखवाया वह पढ़कर अपना माथा पकड़ लेंगे।

किराये पर घर (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • शख्स को नहीं मिल रहा था घर
  • छपवा दिया अजब गजब विज्ञापन
  • सच्चाई पता चली तो हैरान हुए लोग

Viral News: बड़े शहरों में ढंग का किराये का घर ढूंढना बहुत मुश्किल काम है। अगर कोई ढंग का घर मिल भी जाता है तो उसका किराया बहुत महंगा होता है। इसके अलावा किराये का घर लेने में बहुत झाम-ताम होते हैं। आजकल कोई भी घर सिक्योरिटी डिपॉजिट दिए बिना मिलता नहीं है। इसी क्रम में बेंगलुरू का एक शख्स किराये का घर ढूंढते-ढूंढते इतना परेशान हो गया कि उसने एक विज्ञापन छपवा दिया। हालांकि शख्स ने इस विज्ञापन में जो लिखवाया, वह देखकर एक बार के लिए लोग हैरान रह गए।

संबंधित खबरें

शख्स ने छपवाया अनोखा विज्ञापन

संबंधित खबरें

दरअसल, जब शख्स को ढंग का किराये का घर नहीं मिल रहा था तो उसने जो अनोखा विज्ञापन छपवाया। उसमें लिखवाया, 'मकान मालिक को घर की सिक्योरिटी देने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए अपनी बायीं किडनी बेचना चाहता हूं।' शख्स ने जैसे ही अपनी किडनी बेचने का Ad चिपकाया।किसी ने इस Ad की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी और वहां से यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। हालांकि, इस विज्ञापन को ध्यान से पढ़ने से बाद इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली।

संबंधित खबरें
End Of Feed