कमजोर समझकर पंजा लड़ाने लगा शख्स, मगर सेकंडों में टूट गई हड्डी, देखिए VIDEO

Viral Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि शख्स ने जिसे कमजोर समझकर पंजा लड़ाने का चैलेंज दिया उसी ने हाथ की हड्डी तोड़ दी। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया किसी के भी होश उड़ा देगा।

चैलेंज ने तुड़वा दी हाथ की हड्डी। (Photo/Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हंसी रोकना मुश्किल होता है। मगर कई बार नजारा देखकर हम चौंक जाते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो सचमुच दिमाग घुमा देगा। वीडियो ऐसे शख्स से जुड़ा है जिसमे सामने वाले को कमजोर समझकर पंजा लड़ाने का चैलेंज दे दिया। मगर थोड़ी देर बाद शख्स के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसकी कल्पना उसने सपने में भी नहीं की होगी।

तोड़ दी हाथ की हड्डी

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि चैलेंज मिला तो सामने वाला बंदा पंजा लड़ाने के लिए तैयार हो गया। थोड़ी ही देर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अब दोनों पंजा लड़ाते हैं और देखकर लगता है कि चैलेंज करने वाला शख्स ही जीत हासिल करेगा। मगर इसके उलट जो कुछ हुआ देखकर हैरान हो जाएंगे। इसमें देखेंगे कि शख्स के सामने नजर आ रहे कमजोर प्रतिद्ंदी ने जैसे ही सारा जोर लगाया और बेचारे के हाथ की हड्डी ही टूट गए।

देखिए वीडियो

फ्रेम में आगे देखेंगे कि हड्डी टूटने के बाद शख्स बुरी तरह घबरा गया। इधर अन्य लोग उसे पंजा नहीं लड़ाने की पुरानी बात याद दिलाते हैं। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो खूब वायरल हो रहा है। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed