होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कैसीनो में 33 करोड़ जीत गया शख्स, मगर खुशी में आए कार्डियक अरेस्ट से हो गई मौत

Trending Video Today: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि कपल का कैसीनो में करोड़ों रुपये का जैकपॉट लग गया। मगर इस खुशी में पति की मौत हो गई। हैरान करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है।

Viral Video TodayViral Video TodayViral Video Today

खुशी में आ गया कार्डियक अरेस्ट। (Photo/x.com)

Trending Video Today: सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक शख्स को इतनी खुशी हुई कि वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई। इस मामले से जुड़े कई वीडियो भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हैं, जो लाखों करोड़ों व्यूज बटोर चुके हैं। वायरल वीडियो सिंगापुर में किसी कैसीनो का बताया गया है। यहां एक शख्स अपनी पत्नी के साथ किस्मत आजमाने पहुंचा। शख्स ने दांव लगाया और चालीस लाख डॉलर की भारी भरकम रकम जीत गया। भारतीय रुपये में ये रकम करीब 33.34 करोड़ रुपये बैठती है।

खुशी में आया कार्डियक अरेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो सिंगापुर में मरीना बे सैंड्स कैसीनो का है। कपल भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए यहां पहुंचा। यहां पति ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए एक दांव लगाया और वहीं जैकपॉट साबित हुआ। शख्स ने एक झटके में रिकॉर्ड 40 लाख डॉलर की रकम जीत ली। करोड़ों रुपये जीतने के बाद शख्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पति-पत्नी दोनों बहुत खुश होते हैं, मगर इस खुशी में पति को कार्डियक अरेस्ट आ गया। शख्स वहीं पर नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

एक्स पर देखिए वीडियो

फ्रेम के आखिर में देखेंगे कि शख्स की पत्नी रोते हुए उसे उठाने की कोशिश करती है। वो लोगों को मदद मांगती हुई नजर आती है, मगर तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी। फ्रेम ये एक ऐसा नजारा है जो किसी का भी दिमाग घुमा देगा। वीडियो एक्स पर @SprinterFamily नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed